हरदा। केंद्र सरकार की तरफ से कृषि मंडियों को लेकर लाए गए अध्यादेश के खिलाफ हरदा कांग्रेस जिला अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण पंवार ने किसान दांडी यात्रा निकाली है. किसान दांडी यात्रा आज नसरूल्लागंज पहुंची. 12 सितंबर को ये यात्रा भोपाल पहुंचेगी.
इस दौरान उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, जिस प्रकार केंद्र सरकार ने किसान विरोधी अध्यादेश लाया हैं वो दमनकारी है. किसानों पर संकट के बादल छाए हुए हैं. जिसके कारण किसान कर्ज में फंसता जा रहा है. उद्योगपतिओं को इससे फायदा होगा, कृषि क्षेत्र कुछ उद्योगपति के हाथों तक ही सीमित रह जाएगा.
लक्ष्मीनारायण पंवार ने बीजेपी पर निशाना साधा कहा कि, पीएम मोदी अंग्रेजों की तरह किसानों को गुलाम बनाना चाहते हैं, कृषि मंत्री कमल पटेल को झूठा बताते हुए उन्होंने कहा कि, उनके ही गांव की सहकारी समिति में 520 क्विंटल चने का घपला हुआ है और उन्होंने किसानों के ऊपर एफआईआर करवाई है.
लक्ष्मीनारायण पंवार ने आगे कहा कि, बुधनी विधानसभा के विधायक व प्रदेश के मुखिया कृषि मंत्री के बड़े भाई हैं. जिनके क्षेत्र में आज सोयाबीन की फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी हैं और अभी तक किसानों को किसी भी प्रकार की कोई सहायता नहीं मिली है.