ETV Bharat / state

'आजकल मामा खतरनाक हो गया है, मैंने कई बेईमानों की बिल्डिंग तोड़वा दी ' - CM Shivraj Singh Chauhan said about chit fund companies

सीएम शिवराज सिंह चौहान जनजातीय लोगों के बीच पट्टे बांटने के लिए सीहोर जिला पहुंचे, इस दौरान शिवराज ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए ही तो सरकार होती है. गरीब आदिवासियों को अगर पट्टा किसी ने दिया है तो भाजपा सरका ने दिया है, जिनके दिसंबर 2006 के पहले से कब्जे हैं, सबको पट्टा देने का काम किया जाएगा.

Shivraj Singh Chauhan Chief Minister of Madhya Pradesh
शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश
author img

By

Published : Dec 20, 2020, 10:27 PM IST

Updated : Dec 20, 2020, 10:32 PM IST

सीहोर: सीएम शिवराज सिंह चौहान जनजातीय लोगों के बीच पट्टे बांटने के लिए सीहोर जिला पहुंचे, इस दौरान शिवराज ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए ही तो सरकार होती है. गरीब आदिवासियों को अगर पट्टा किसी ने दिया है तो भाजपा सरका ने दिया है, जिनके दिसंबर 2006 के पहले से कब्जे हैं, सबको पट्टा देने का काम किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा, बदमाशों मप्र छोड़ देना, सावधान मामा धूल में मिलाकर रख देगा, मसलकर रख देगा, गरीबों को पैसा खा रहे गरीबों का धन लूट रहे आजकल मामा खतरनाक हो गया है. कई बेईमानों की बिल्डिंग तुड़वाकर फिकवादी मैंने कहा है, जिसने गड़बड़ की ऐसे अपराधियों को तबाह बर्बाद करो.

आजकल मामा खतरनाक हो गया है
धर्म परिवर्तन कराने वालों को दी चेतावनी

धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर सीएम ने कहा, कुछ लोभ लालच प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का चक्कर चला रहे है, अगर किसी ने ऐसा किया उनको भी नहीं छोड़ा जाएगा. बेटियों पर बुरी नजर किसी ने डाली मामा से बुरा कोई नहीं होगा.

नाम साईं प्रसाद, निकले डाकू

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चिट फंड कंपनियों को लेकर कहा कि आदिवासियों को पैसा मिला, आदिवासियों के पैसा चिट फंड कंपनी लेकर भाग गईं, नाम साईं प्रसाद, निकले डाकू. उन्होंने कहा पैसा खाकर भाग गई चिंता मत करना सबकी प्रॉपर्टी मैं ने नीलामी में लगा दी है. नीलाम करके पैसा दिलवाऊंगा. गले में हाथ डालकर गरीब का पैसा लाऊंगा जहां रहेंगे वहां से उठवा कर जेलों में धरवा दूंगा, कोई बेईमान नहीं बचेगा.

सीएम शिवराज सिंह चौहान
मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा, अनुसूचित जाति के भाई बहन जो वर्षों से कब्जे थे उनके पास पट्टे नहीं थे, उनको पट्टा देकर, वन अधिकार देकर जमीन का मालिक बनाने का कार्यक्रम था. बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है गरीब का कल्याण, किसानों का उत्थान. कपड़ा, रोटी और मकान सबके पास हो पिछले सवा साल में कांग्रेस ने जनजातीय भाई बहनों पर अत्याचार किया, उनकी जमीनें छीनने की कोशिश हो रही थी, उनको मुकदमों में फंसाया गया, ट्रैक्टर छीने गए, बीजेपी ने उस अन्याय को दूर किया है और आज वन अधिकार के पट्टे का वितरण किया. सब आगे बढ़ें यही तमन्ना है मैं इनका सेवक हूं.

सीहोर: सीएम शिवराज सिंह चौहान जनजातीय लोगों के बीच पट्टे बांटने के लिए सीहोर जिला पहुंचे, इस दौरान शिवराज ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए ही तो सरकार होती है. गरीब आदिवासियों को अगर पट्टा किसी ने दिया है तो भाजपा सरका ने दिया है, जिनके दिसंबर 2006 के पहले से कब्जे हैं, सबको पट्टा देने का काम किया जाएगा. इस कार्यक्रम के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंच से कहा, बदमाशों मप्र छोड़ देना, सावधान मामा धूल में मिलाकर रख देगा, मसलकर रख देगा, गरीबों को पैसा खा रहे गरीबों का धन लूट रहे आजकल मामा खतरनाक हो गया है. कई बेईमानों की बिल्डिंग तुड़वाकर फिकवादी मैंने कहा है, जिसने गड़बड़ की ऐसे अपराधियों को तबाह बर्बाद करो.

आजकल मामा खतरनाक हो गया है
धर्म परिवर्तन कराने वालों को दी चेतावनी

धर्म परिवर्तन के मुद्दे पर सीएम ने कहा, कुछ लोभ लालच प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन का चक्कर चला रहे है, अगर किसी ने ऐसा किया उनको भी नहीं छोड़ा जाएगा. बेटियों पर बुरी नजर किसी ने डाली मामा से बुरा कोई नहीं होगा.

नाम साईं प्रसाद, निकले डाकू

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चिट फंड कंपनियों को लेकर कहा कि आदिवासियों को पैसा मिला, आदिवासियों के पैसा चिट फंड कंपनी लेकर भाग गईं, नाम साईं प्रसाद, निकले डाकू. उन्होंने कहा पैसा खाकर भाग गई चिंता मत करना सबकी प्रॉपर्टी मैं ने नीलामी में लगा दी है. नीलाम करके पैसा दिलवाऊंगा. गले में हाथ डालकर गरीब का पैसा लाऊंगा जहां रहेंगे वहां से उठवा कर जेलों में धरवा दूंगा, कोई बेईमान नहीं बचेगा.

सीएम शिवराज सिंह चौहान
मीडिया से चर्चा करते हुए सीएम शिवराज ने कहा, अनुसूचित जाति के भाई बहन जो वर्षों से कब्जे थे उनके पास पट्टे नहीं थे, उनको पट्टा देकर, वन अधिकार देकर जमीन का मालिक बनाने का कार्यक्रम था. बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है गरीब का कल्याण, किसानों का उत्थान. कपड़ा, रोटी और मकान सबके पास हो पिछले सवा साल में कांग्रेस ने जनजातीय भाई बहनों पर अत्याचार किया, उनकी जमीनें छीनने की कोशिश हो रही थी, उनको मुकदमों में फंसाया गया, ट्रैक्टर छीने गए, बीजेपी ने उस अन्याय को दूर किया है और आज वन अधिकार के पट्टे का वितरण किया. सब आगे बढ़ें यही तमन्ना है मैं इनका सेवक हूं.
Last Updated : Dec 20, 2020, 10:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.