ETV Bharat / state

ना फेरे ना मंगलसूत्र ना ही पंडित, संविधान की शपथ लेकर इस कपल ने रचाई शादी - marriage by taking oath of constitution

सीहोर में एक अनूठी शादी हुई, जिसमें संविधान की शपथ लेकर नवदंपती शादी के बंधन में बंधे. वहीं बारात में दूल्हा हाथ में संविधान की प्रस्तावना किताब लेकर चला. निमंत्रण कार्ड पर भी बुद्ध और डॉ. भीम राव अंबेडकर के चित्र अंकित कराए गए थे.

New couple married by taking oath of constitution
संविधान की शपथ लेकर की नवदंपति ने शादी
author img

By

Published : Feb 16, 2020, 7:54 PM IST

Updated : Feb 16, 2020, 9:57 PM IST

सीहोर। न फेरे न मंगलसूत्र, न मांग में सिंदूर, शादी की इन रश्मों को छोड़ सीहोर में एक नवदंपती ने एक अनूठा विवाह रचाया है. भारती नगर निवासी हेमन्त और मधु ने भारत के संविधान की शपथ लेकर शादी रचाई और जीवनभर एक दूसरे का साथ देने का संकल्प लेकर वैवाहिक बंधन में बंध गए.

संविधान की शपथ लेकर की नवदंपति ने शादी

इस अनूठी शादी को लोग देखते रह गए. बारात में दूल्हा हाथ में संविधान की किताब को लेकर चल रहा था. वर-वधु के स्टेज पर बौद्ध और डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र रखे हुए थे. जिनको साक्षी मानकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, उसके बाद वर-वधु को भारत के संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई, जीवनभर एक दूसरे का साथ देने का संकल्प लेकर विवाह संपन्न हुआ.

Bride and groom taking oath of constitution
संविधान की शपथ लेते दूल्हा-दुल्हन

शादी का कार्ड भी था खास

शादी के निमंत्रणपत्र पर भी बुद्ध और डॉ अंबेडकर के चित्र अंकित कराए गए हैं. सब्बमंगलम, प्रज्ञा, शील, करूणा कुछ इस प्रकार के गौतम बुद्ध के संदेश विवाह निमंत्रण पत्र पर अंकित किए गए. शादी के निमंत्रण पत्र भारत का संविधान, हमारा स्वाभिमान जैसे स्लोगन भी अंकित हैं.

संविधान हाथ में लेकर बारात लाया दूल्हा

घर से जब बारात निकली तो दूल्हा हेमंत हाथ में भारतीय संविधान की प्रस्तावना किताब लेकर चल रहा था. हेमंत ने बताया कि बाबा साहब से ही हमारा सब कुछ है. बाबा साहब के दिए हुए संविधान से ही हमारा मान, सम्मान और स्वाभिमान है, इसलिए हमने संविधान को साक्षी मानकर शादी की और हमारे बड़े बुजुर्गों से हमें यह प्रेरणा मिली है.

The groom brought the procession with the book of the constitution in his hand
संविधान की किताब हाथ में लेकर बारात लाया दूल्हा

दूल्हे के बड़े भाई कमलेश दोहरे ने बताया कि इस शादी में हमने संविधान की शपथ दिलाई, संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया गया. संविधान की तरफ जितना देश बढे़गा उतना अनूठा होगा.

हमारे देश की नींव ही संविधान है और इस नवदंपती ने संविधान को अपने नए बंधन की नींव बना एक मिसाल पेश की है. ईटीवी भारत भी इस जोड़े की इस पहल की सराहना करता है.

सीहोर। न फेरे न मंगलसूत्र, न मांग में सिंदूर, शादी की इन रश्मों को छोड़ सीहोर में एक नवदंपती ने एक अनूठा विवाह रचाया है. भारती नगर निवासी हेमन्त और मधु ने भारत के संविधान की शपथ लेकर शादी रचाई और जीवनभर एक दूसरे का साथ देने का संकल्प लेकर वैवाहिक बंधन में बंध गए.

संविधान की शपथ लेकर की नवदंपति ने शादी

इस अनूठी शादी को लोग देखते रह गए. बारात में दूल्हा हाथ में संविधान की किताब को लेकर चल रहा था. वर-वधु के स्टेज पर बौद्ध और डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र रखे हुए थे. जिनको साक्षी मानकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई, उसके बाद वर-वधु को भारत के संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई, जीवनभर एक दूसरे का साथ देने का संकल्प लेकर विवाह संपन्न हुआ.

Bride and groom taking oath of constitution
संविधान की शपथ लेते दूल्हा-दुल्हन

शादी का कार्ड भी था खास

शादी के निमंत्रणपत्र पर भी बुद्ध और डॉ अंबेडकर के चित्र अंकित कराए गए हैं. सब्बमंगलम, प्रज्ञा, शील, करूणा कुछ इस प्रकार के गौतम बुद्ध के संदेश विवाह निमंत्रण पत्र पर अंकित किए गए. शादी के निमंत्रण पत्र भारत का संविधान, हमारा स्वाभिमान जैसे स्लोगन भी अंकित हैं.

संविधान हाथ में लेकर बारात लाया दूल्हा

घर से जब बारात निकली तो दूल्हा हेमंत हाथ में भारतीय संविधान की प्रस्तावना किताब लेकर चल रहा था. हेमंत ने बताया कि बाबा साहब से ही हमारा सब कुछ है. बाबा साहब के दिए हुए संविधान से ही हमारा मान, सम्मान और स्वाभिमान है, इसलिए हमने संविधान को साक्षी मानकर शादी की और हमारे बड़े बुजुर्गों से हमें यह प्रेरणा मिली है.

The groom brought the procession with the book of the constitution in his hand
संविधान की किताब हाथ में लेकर बारात लाया दूल्हा

दूल्हे के बड़े भाई कमलेश दोहरे ने बताया कि इस शादी में हमने संविधान की शपथ दिलाई, संविधान के प्रस्तावना का वाचन किया गया. संविधान की तरफ जितना देश बढे़गा उतना अनूठा होगा.

हमारे देश की नींव ही संविधान है और इस नवदंपती ने संविधान को अपने नए बंधन की नींव बना एक मिसाल पेश की है. ईटीवी भारत भी इस जोड़े की इस पहल की सराहना करता है.

Last Updated : Feb 16, 2020, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.