सतना। कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन के चलते सतना में एक दूल्हे का चालान काटा गया और दुल्हे की बारात को वापस लौटा दिया गया. निराश दूल्हे को बिना दुल्हन लिए अपने घर लौटना पड़ा. सतना के सर्किट हाउस चौक पर प्रशासन ने सघन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान कोरोना कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई.
बिना दुल्हन लिए घर लौटा दूल्हा
छतरपुर के बड़ा मल्हरा के रहने वाले अशोक अहिरवार बारात लेकर सीधी जा रहे थे. इस दौरान सतना के सर्किट हाउस चौराहे पर पुलिस ने उन्हें रोक लिया. शादियों पर रोक होने के बाद भी शादी करने जा रहे दूल्हे का पुलिस ने चालान काटा और दुल्हे की कार को फिर से छतरपुर के लिए रवाना कर दिया. निराश दूल्हे को बिना दुल्हन लिए अपने घर लौटना पड़ा. बता दें कि कोरोना कर्फ्यू के चलते पूरे प्रदेश में 31 मई तक शादी, धरना, प्रदर्शन और सार्वजनिक कार्यक्रम पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा है.
अनूठी जुगाड़ः सांसों की सुरक्षा के लिए पीपल की गोद में जमाया डेरा
स्टाफ नर्स की 2 महीने की वेतनवृद्धि रोकी
सतना के सर्किट हाउस पर पुलिस ने बेवजह घूमने वालों के खिलाफ भी चालानी कार्रवाई की. इस कार्रवाई में कुछ सरकारी अधिकारियों पर भी कार्रवाई कई गई. चेकिंग के दौरान नागौद स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्टाफ नर्स गंगोत्री द्विवेदी को अपने रिश्तेदार के यहां आते हुए सतना केसरगढ़ चौराहे पर रोक लिया गया. इस दौरान जिला कलेक्टर ने स्टाफ नर्स की 2 माह की वेतन वृद्धि रोकने के आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को दिए. इसके अलावा पन्ना जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सहायक योजना के अधिकारी एसके जैन का शासकीय वाहन सतना में पाया गया जिनके विरुद्ध कार्रवाई हेतु जिला कलेक्टर द्वारा कमिश्नर सागर को पत्र लिखा जा रहा है. इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने ऐसे ही सख्ती बनाए रखने के निर्देश दिए ताकि इस कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके.