ETV Bharat / state

अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय, सतना के गूगल ब्वॉय तक्ष से मिलिए, तोतली आवाज का बुद्धिमान - Satna's Google Boy Taksha Singh

सतना जिले में कोठी कस्बे के घुघुआर गांव में मिला 4 साल का गूगल ब्वॉय, जिसे राजधानी के साथ देश-दुनिया की कई चीजों की जानकारी है, वो अपनी तोतली भाषा से हर सवालों के जवाब देता है.

Taksha Singh Google boy from satna's ghughuaar
सतना का गूगल ब्वॉय
author img

By

Published : Jan 12, 2020, 2:15 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 3:26 PM IST

सतना। देश दुनिया में अपने एक्सपर्ट दिमाग के बल पर गूगल ब्वॉय नाम से प्रसिद्ध कौटिल्य के बाद अब मध्यप्रदेश के सतना जिला से महज 28 किलोमीटर दूर स्थित कोठी कस्बे के एक छोटे से गांव घुघुआर में एक गूगल ब्वॉय सामने आया है. ये गूगल ब्वॉय अपने हुनर से कौटिल्य की तरह सवालों के जवाब देता है. इस गूगल ब्वॉय का नाम तक्ष सिंह है, जो किसान के घर में जन्मा है.

तक्ष की उम्र चार साल दो माह काी है और उसका दिमाग कम्प्यूटर से भी तेज चलता है. तक्ष के जवाब सुनने वाले लोग उसकी प्रतिभा के कायल हो गए हैं. इस गूगल ब्वॉय से देश-विदेश से संबंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी ली गई तो उसने अपनी तोतली भाषा में फटाफट जवाब दे दिया.

सतना का गूगल ब्वॉय

तक्ष का दिमाग औरों से जरा हटकर है. उसके पिता धीरेंद्र सिंह ने उसे खेती किसानी कर निजी स्कूल में दाखिला दिलाया है. तक्ष को देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कई देशों की राजधानी, हनुमान चालीसा, यूनिट, टेबल, देश की प्रमुख नदियों के नाम, एप्लीकेशन, लेटर सब कुछ कंठत्थ है, जिन्हें पूछने पर वो बड़ी तेजी से जवाब देता है.

तक्ष की माता इंदू सिंह ने बताया कि तक्ष की बुद्धि कौशल को देख उन्हें भी गर्व महसूस होता है. वो धार्मिक सीरियल के साथ न्यूज़ चैनल्स बड़े गौर से देखता है. वो किसी भी चीज को देखने, सुनने और समझने में बहुत आगे रहता है. वहीं तक्ष के पिता धीरेंद्र सिंह का कहना है कि वो प्रशासन से मदद चाहते हैं ताकि वो अपने बेटे को अच्छी शिक्षा दें सके.

सतना। देश दुनिया में अपने एक्सपर्ट दिमाग के बल पर गूगल ब्वॉय नाम से प्रसिद्ध कौटिल्य के बाद अब मध्यप्रदेश के सतना जिला से महज 28 किलोमीटर दूर स्थित कोठी कस्बे के एक छोटे से गांव घुघुआर में एक गूगल ब्वॉय सामने आया है. ये गूगल ब्वॉय अपने हुनर से कौटिल्य की तरह सवालों के जवाब देता है. इस गूगल ब्वॉय का नाम तक्ष सिंह है, जो किसान के घर में जन्मा है.

तक्ष की उम्र चार साल दो माह काी है और उसका दिमाग कम्प्यूटर से भी तेज चलता है. तक्ष के जवाब सुनने वाले लोग उसकी प्रतिभा के कायल हो गए हैं. इस गूगल ब्वॉय से देश-विदेश से संबंधित सामान्य ज्ञान की जानकारी ली गई तो उसने अपनी तोतली भाषा में फटाफट जवाब दे दिया.

सतना का गूगल ब्वॉय

तक्ष का दिमाग औरों से जरा हटकर है. उसके पिता धीरेंद्र सिंह ने उसे खेती किसानी कर निजी स्कूल में दाखिला दिलाया है. तक्ष को देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, कई देशों की राजधानी, हनुमान चालीसा, यूनिट, टेबल, देश की प्रमुख नदियों के नाम, एप्लीकेशन, लेटर सब कुछ कंठत्थ है, जिन्हें पूछने पर वो बड़ी तेजी से जवाब देता है.

तक्ष की माता इंदू सिंह ने बताया कि तक्ष की बुद्धि कौशल को देख उन्हें भी गर्व महसूस होता है. वो धार्मिक सीरियल के साथ न्यूज़ चैनल्स बड़े गौर से देखता है. वो किसी भी चीज को देखने, सुनने और समझने में बहुत आगे रहता है. वहीं तक्ष के पिता धीरेंद्र सिंह का कहना है कि वो प्रशासन से मदद चाहते हैं ताकि वो अपने बेटे को अच्छी शिक्षा दें सके.

Intro:एंकर --
मध्यप्रदेश के सतना जिले में गरीब किसान के घर चलना 4 साल का मासूम को राजधानी के साथ देश दुनिया की कई चीजों की है जानकारी जिसे गूगल बाय या छोटा कौटिल्य कह सकते हैं यह 4 वर्ष का मासूम कितनी भाषा में सवालों का खटाखट देता है जवाब. आप इस बालक की जुबानी सुनकर दंग रह जाएंगे ।


Body:Vo --
देश दुनिया में अपने एक्सपर्ट दिमाग के बल पर गूगल बॉय नाम से प्रसिद्ध कौटिल्य के बाद अब मध्यप्रदेश के सतना जिला मुख्यालय से महज 28 किलोमीटर दूर स्थित कोठी कस्बे के एक छोटे से गांव घुघुआर में एक गूगल बॉय सामने आया है.यह गूगल बॉय अपने हुनर में कौटिल्य के जैसे जवाब देता है. इस गूगल ब्वॉय का नाम तक्ष सिंह है. जो गरीब किसान के घर में जन्मा है. इस गूगल ब्वॉय की उम्र 4 वर्ष 2 माह का है. इस मासूम का दिमाग कंप्यूटर से भी तेज चलता है.तक्ष के सवाल जवाब सुनने वाले लोग उसकी प्रतिभा के कायल हो गए हैं. इस गूगल ब्वॉय को देश विदेश से संबंधित सामान्य ज्ञान की भी जानकारी ली गई उसने अपनी तोतली भाषा में फटाफट जवाब दिया जिस की जुबानी सुनकर आप अपने दांतो तले उंगली दबा लेंगे. इस 4 वर्षीय तक्ष का दिमाग औरों से जरा हटकर है. उसके पिता धीरेंद्र सिंह उसे खेती किसानी करके निजी स्कूल में दाखिला दिलाया है और उसका दिमाग दसवीं के बच्चों से भी ज्यादा तेज चलता है. जिसे देश के प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री,कई देशों की राजधानी, हनुमान चालीसा, यूनिट, टेबल, देश की प्रमुख नदियों के नाम, एप्लीकेशन लेटर सब कुछ उसके कंठ में बसा हुआ है. जिसका जवाब वह बड़ी तेजी से देता है साथ ही फर्राटे दार इंग्लिश भी बोलता है. सामान्य परिवार में जन्मा यह गूगल बॉय जिसका जन्म 10 अक्टूबर 2015 को घुघुआर गांव में हुआ.तक्ष के पिता धीरेंद्र सिंह एक किसान है और उनकी मां इंदू सिंह ग्रहणी है. खेती किसानी करके उनके पिता ने उसे निजी स्कूल में दाखिला दिलाया जो वर्तमान में एलकेजी में अध्ययनरत है.तक्ष की माता इंदू सिंह ने बताया कि तक्ष की बुद्धि कौशल को देख उन्हें भी गर्व महसूस होता है और वह मूवी नहीं देखता है धार्मिक सीरियल के साथ न्यूज़ चैनलों के बड़े गौर से देखता सुनता है. वह किसी भी चीज को देखने सुनने समझने में बहुत आगे रहता है. वही तक्ष के पिता धीरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें शासन की अभी किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा है. और वह शासन से मांग कर रहे हैं कि अगर शासन हमारी मदद करें तो हम अपने बच्चे को और अच्छे विद्यालय में भेज सकेंगे जिससे कि वह अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सके और देश का भला कर सके ।


Conclusion:121 --
प्रदीप कश्यप ईटीवी भारत संवाददाता जिला सतना ।
Last Updated : Jan 12, 2020, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.