हरदा: हरदा शहर में पतंग उड़ाने के दौरान दो बच्चे 33 केवी बिजली लाइन की चपेट में आ गए. दोनों बच्चों की हालत गंभीर है. इस घटना से गुस्साए लोगों ने बिजली कंपनी के दफ्तर पर हंगामा कर धरना दिया. मामले के अनुसार सोमवार शाम 6 बजे 10 वर्ष व 8 वर्ष के दो बालक रामानंद नगर कॉलोनी में अपने घर की छत पर पतंग उड़ा रहे थे. इसी दौरान दोनों छत के ऊपर से निकली 33 केवी लाइन की चपेट मे आ गए. करंट लगने से झुलसे दोनों बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
एक गंभीर बच्चे को भोपाल रेफर किया
एक बच्चे की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उसे भोपाल रेफर कर दिया गया है. हादसे के बाद पड़ोसी ने दोनों घायल बच्चों को छत से नीचे उतरा. जैसे ही मोहल्ले में खबर फैली तो बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए. लोगों ने बच्चों को तुरंत निजी वाहन से अस्पताल भेजा. बताया जाता है घटना के समय बच्चों के परिजन काम पर गए हुए थे. मोहल्ले के लोगों ने अस्पताल पहुंचकर तुरंत बच्चों को भर्ती कराया. एक बच्चे को डॉक्टरों ने भोपाल रेफर किया. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
- बुरहानपुर में स्कूल के छत के ऊपर हाईटेंशन लाइन से हादसा, दो महिलाएं झुलसी
- राजधानी के तार ढीले हैं, भोपाल में डॉक्टर पर गिर गई हाईटेंशन लाइन, CCTV वीडियो
बिजली कंपनी के दफ्तर का घेराव कर धरना दिया
इस हादसे के बाद कॉलोनी के लोगों मे आक्रोश फैल गया. बड़ी संख्या में लोग बिजली कंपनी के दफ्तर पहुंचे और घेराव करने के बाद धरना दिया. कॉलोनी की रहने वाली महिला सुस्मिता चौहान का कहना है "घरों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकली है. हमेशा हादसे का खतरा रहता है. इसके तार घरों पर झूल रहे हैं. अभी तक हाईटेंशन लाइन से 3 लोगों की मौत हो चुकी है. अब दो बच्चे जिंदगी और मौत से लड़ रहे हैं." इस मामले में बिजली कंपनी के महाप्रबंधक वीके बागरे का कहना है "हमने टीम मौके पर भेजी है. अभी लाइन को बंद रखा जाएगा. सर्वे करवाकर जो भी उचित होगा, आगे की कार्रवाई करेंगे."