ETV Bharat / bharat

इंवेस्टर्स समिट में गौतम अडानी का बड़ा ऐलान, मध्य प्रदेश में करेंगे 1.10 लाख करोड़ का निवेश - ADANI GROUP INVEST IN MP

भोपाल में ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल हुए उद्योगपति गौतम अडानी मध्य प्रदेश में 1.10 लाख करोड़ का निवेश करेंगे.

ADANI GROUP INVEST IN MP
एमपी में करेगा 1.10 लाख करोड़ का निवेश (X Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 24, 2025, 12:39 PM IST

Updated : Feb 24, 2025, 1:59 PM IST

भोपाल: भोपाल में हो रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल हुए देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडानी ने मध्य प्रदेश में 1.10 लाख करोड़ के निवेश का ऐलान किया है. यह निवेश सीमेंट, माइनिंग, स्मार्ट मीटर और थर्मल एनर्जी के क्षेत्र में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, ''मध्य प्रदेश में निवेश की भरपूर संभावनाएं मौजूद हैं.'' उन्होंने प्रदेश में निवेश क्षमता पर भरोसा जताते हुए राज्य के इंडस्ट्रियल एंड इकोनॉमिक डेवलपमेंट के विशाल अवसरों पर जोर दिया.

निवेशकों ने कहा, मध्यप्रदेश में निवेश के ढेरों मौके
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी सहित देश के बड़े उद्योगपति शामिल हुए. जीआईएस 2025 का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुभारंभ किया. कार्यक्रम में गौतम अडानी ने कहा कि, ''हम मध्य प्रदेश में 1 लाख 10 हजार करोड़ का निवेश करेंगे. हमारे द्वारा सीमेंट, माइनिंग और थर्मल एनर्जी में निवेश किया जाएगा. इस निवेश से 2030 तक मध्य प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे. अडानी गुप मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ का निवेश कर चुका है.'' उन्होंने कहा कि, ''यहां आना मेरा सौभाग्य है, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देश तेजी से बढ़ रहा है.''

GAUTAM ADANI IN INVESTOR SUMMIT MP
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल हुए गौतम अडानी (ETV Bharat)

कई बड़े निवेशक हुए शामिल
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में गौतम अडानी के अलावा अवाडा ग्रुप ने भी मध्यप्रदेश में बड़े निवेश का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि, ''वे पहले से मध्य प्रदेश में काम कर रहे हैं और आने वाले समय में ग्रीन एनर्जी सेक्टर में निवेश करने जा रहे हैं.'' समिट में देश के कई बड़े उद्योग समूह शामिल हुए हैं. इसमें कुमार मंगल बिड़ला, नादिर गोदरेज, पिरूज खंबाटा, भारत फोर्ज लिमिटेड के एमडी बाबा एन कल्याणी, सर फार्मा के राहुल अवस्थी सहित कई उद्योगपति शामिल हैं.

भोपाल: भोपाल में हो रही ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल हुए देश के बड़े उद्योगपति गौतम अडानी ने मध्य प्रदेश में 1.10 लाख करोड़ के निवेश का ऐलान किया है. यह निवेश सीमेंट, माइनिंग, स्मार्ट मीटर और थर्मल एनर्जी के क्षेत्र में किया जाएगा. उन्होंने कहा कि, ''मध्य प्रदेश में निवेश की भरपूर संभावनाएं मौजूद हैं.'' उन्होंने प्रदेश में निवेश क्षमता पर भरोसा जताते हुए राज्य के इंडस्ट्रियल एंड इकोनॉमिक डेवलपमेंट के विशाल अवसरों पर जोर दिया.

निवेशकों ने कहा, मध्यप्रदेश में निवेश के ढेरों मौके
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट के उद्घाटन सत्र में अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी सहित देश के बड़े उद्योगपति शामिल हुए. जीआईएस 2025 का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुभारंभ किया. कार्यक्रम में गौतम अडानी ने कहा कि, ''हम मध्य प्रदेश में 1 लाख 10 हजार करोड़ का निवेश करेंगे. हमारे द्वारा सीमेंट, माइनिंग और थर्मल एनर्जी में निवेश किया जाएगा. इस निवेश से 2030 तक मध्य प्रदेश में 1 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे. अडानी गुप मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ का निवेश कर चुका है.'' उन्होंने कहा कि, ''यहां आना मेरा सौभाग्य है, प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देश तेजी से बढ़ रहा है.''

GAUTAM ADANI IN INVESTOR SUMMIT MP
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में शामिल हुए गौतम अडानी (ETV Bharat)

कई बड़े निवेशक हुए शामिल
ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट में गौतम अडानी के अलावा अवाडा ग्रुप ने भी मध्यप्रदेश में बड़े निवेश का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि, ''वे पहले से मध्य प्रदेश में काम कर रहे हैं और आने वाले समय में ग्रीन एनर्जी सेक्टर में निवेश करने जा रहे हैं.'' समिट में देश के कई बड़े उद्योग समूह शामिल हुए हैं. इसमें कुमार मंगल बिड़ला, नादिर गोदरेज, पिरूज खंबाटा, भारत फोर्ज लिमिटेड के एमडी बाबा एन कल्याणी, सर फार्मा के राहुल अवस्थी सहित कई उद्योगपति शामिल हैं.

Last Updated : Feb 24, 2025, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.