सतना। जिले से अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां 3 मासूम बच्चियां पुलिस के पास पहुंचीं और मां को कथित अपहरणकर्ता से मुक्त कराने की गुहार लगाने लगीं. बच्चियों ने पुलिस से कहा कि, मां को छोड़ने के बदले एक व्यक्ति 10 लाख रुपये मांग रहा है. वहीं पुलिस की मानें तो महिला पति की प्रताड़ना से तंग आकर अपनी स्वेच्छा से अपने मायके गई है. हालांकि महिला ने इसकी शिकायत थाने में नहीं दर्ज कराई है, लेकिन बेटियों की पुकार के बाद पुलिस मामले के हर पहलू की जांच में जुट गई है.
हैवान बना पति! पत्नी से बोला-तुम बड़े भाई के साथ रहने लगो और मैं तुम्हारी छोटी बहन से शादी कर लूंगा
मां को छुड़ाने की बच्चियों ने लगाई गुहार: सतना जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र खारमसेड़ा ग्राम से एक मामला सामने आया है. इस गांव के निवासी 3 मासूम बच्चियां थाने पहुंची और पुलिस से अपनी मां को लाने की गुहार लगाने लगी. बच्चियों का आरोप है कि, "उनकी मां को छोड़ने के लिए 10 लाख रुपए की मांग की जा रही है. बच्चियों ने बताया कि मां डेढ़ साल के बच्चे को लेकर गई है. अभी घर में हम 3 बहन, दादी और पिता साथ में रह रहे. हमारी मां को छुड़वा दीजिए." इस मामले पर बच्चियों के साथ उनके पिता और दादी भी थाने पहुंचे. पति का कहना है कि, एक युवक ने उसकी पत्नी को अगवा किया है.
बच्चियों ने मां के अगवा करने की बात कही: बच्चों की मां 14 जनवरी को डेढ़ साल के मासूम को लेकर झरिया गांव चली गई थी, लेकिन अब तक वहां से वापस नहीं लौटी. जब पति सुरेश ने उसे हर जगह तलाश किया और उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट अमरपाटन थाने में दर्ज कराई, तब पता चला कि उसकी पत्नी पाटन थाना क्षेत्र के ही बिगौड़ी गांव में राजकिशोर पटेल के घर पर है. इसके बाद सुरेश परिजनों के साथ सरपंच को लेकर बिगौड़ी ग्राम पहुंचा था. पति का आरोप है कि, राजकिशोर ने उसे और उसकी बच्चियों को उसकी मां से मिलने नहीं दिया. इसके साथ ही राजकिशोर ने 10 लाख रुपए की मांग की है. बच्चियों का भी कहना है कि, आरोपी ने मां को देने के बदले रुपए मांगे हैं.
पति की प्रताड़ना से महिला ने छोड़ा घर: इस मामले पर एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार जैन ने कहा कि, पति की शिकायत मिलने के बाद महिला और उसकी मां थाने पहुंची थी, जिसमें यह सामने आया कि पति की प्रताड़ना की वजह से महिला उसे छोड़कर अपने मायके चली गई. वह पति के साथ रहने को तैयार नहीं है. पुलिस ने परिवार परामर्श केंद्र के माध्यम से भी रजामंदी के प्रयास किए हैं, लेकिन महिला पति के साथ जाने को राजी नहीं हुई. यह कहना गलत है कि, महिला किसी के साथ गई है, वह अपने मायके में है. हालांकि, महिला की ओर से अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं दर्ज हुई, महिला अपनी स्वेच्छा से गई है.