सतना। एसपी रियाज इकबाल ने साल 2020 के लिए जिलावासियों की सुरक्षा की तैयारी के बारे में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने नए साल को लेकर अपने प्लान के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने आम जनता को यह संदेश दिया कि लोग बिना भय के पुलिस का सहयोग करें और आगे आकर पुलिस से बात करें, पुलिस हमेशा आपकी मदद के लिए तैयार हैं.
रियाज इकबाल ने बताया की नए साल में जिले की ट्रैफिक व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा इसके लिए डीएसपी ट्रैफिक हिमाली सोनी को नियुक्त किया है और यातायात व्यवस्था सुधार के लिए लगातार नए प्रयास किए जा रहे हैं.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हर थाना प्रभारियों को नए वर्ष में कुछ नई गतिविधियों के साथ निर्देशित भी किया गया है ताकि किसी भी पीड़ित थाने की परेशानी का सामना न करना पड़े. उन्होंने बताया की वे नए वर्ष में नए प्लान के साथ सतना पुलिस को मोटिवेट करेंगे. साथ ही नए साल 2020 के अवसर पर उन्होंने सभी को बधाई संदेश देते हुए कहा कि सभी लोग बिना भय के पुलिस का सहयोग करें पुलिस हमेशा आपकी रक्षा के लिए तत्पर रहेगी.