सतना। विंध्य क्षेत्र में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में मादक प्रदार्थो की तस्करी का खेल बदस्तूर जारी है, कभी लग्जरी वाहनों से तो कभी ट्रकों से मादक प्रदार्थ की तस्करी हो रही, लेकिन अब ट्रेनों में भी मादक प्रदार्थ की तस्करी का मामला सामने आया है. इसी कड़ी में ऊंचेहरा स्टेशन में 28 मई की शाम सारनाथ एक्सप्रेस गाड़ी में बजरंग दल संगठन के 2 युवक गांजे की तस्करी करते हुए ऊंचेहरा स्टेशन पर पकड़े गए. दोनों युवक के पास से दो बैगों में करीब 21 किलो 900 ग्राम गांजा पकड़ा गया है. आरपीएफ पुलिस ने गांजे की कीमत एक लाख से अधिक आंकी गई है. आरपीएफ पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़कर उनके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.
सारनाथ एक्सप्रेस से कर रहे थे गांजा की तस्करीः जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस से सतना लाई गई गांजे की बड़ी खेप पकड़ी गई, ये गांजा 2 बैग में लाया गया था. सारनाथ एक्सप्रेस की बोगी में गांजे की महक से मुसाफिरों को शक हुआ, जिसकी सूचना आरपीएफ पुलिस को कटनी में प्राप्त हुई. सूचना मिलते ही आरपीएफ पुलिस ने बोगियों में गंजे की पतासाजी गुपचुप तरीके से शुरू कर दी और ऊंचेहरा स्टेशन में पुलिस ने 2 युवकों को गंजे की खेप के साथ धर दबोचा. इस घटना में 5 युवक मौजूद थे, जिनमें से 3 आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे. वहीं, घेराबंदी कर 2 युवकों को गांजे से भरे 2 बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से करीब 21 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया है.
बजरंग दल के पदाधिकारी हैं दोनों युवकः आरपीएफ पुलिस ने इस मामले में पन्ना जिला निवासी सुंदरम तिवारी और राज चौरसिया को गिरफ्तार किया, जिनके खिलाफ मादक प्रदार्थ की तस्करी का प्रकरण दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि दोनों युवक पन्ना जिले में बजरंग दल हिन्दू संगठन के पदाधिकारी हैं, जो लंबे समय से मादक प्रदार्थ की तस्करी में लिप्त बताए जा रहे. इस गांजा तस्करी में पकड़े गए सुंदरम तिवारी पन्ना जिले में बजरंग दल संगठन के जिला संयोजक पद पर पदस्थ हैं.
ये भी पढ़ें... |
एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्जः इस बारे में आरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट सुशील कुमार मिश्रा ने बताया कि "सारनाथ एक्सप्रेस से गांजा की तस्करी कर रहे 2 युवकों को आरपीएफ ने ऊंचेहरा स्टेशन में संदिग्ध अवस्था में पकड़ लिया. दोनों युवकों की तलाशी के दौरान 2 बैग में 21 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया है. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है." वहीं, डिप्टी कमांडेंट ने कहा कि दोनों आरोपियों का हिंदू संगठन से संबंध है. इसको लेकर जांच की जा रही है.