ETV Bharat / state

मैहर से किडनैप व्यापारी को बदमाशों ने छोड़ा, पुलिस को सुनाई दहशत के 24 घंटे की आपबीती - किडनेपर्स ने एक करोड़ की फिरौती मांगी

मैहर जिले में एक करोड़ रुपये की फिरौती के लिए बदमाशों ने एक व्यापारी को किडनैप कर लिया. इसके बाद पुलिस के दबाव में बदमाशों ने उसे 24 घंटे में ही छोड़ दिया. किडनैपर्स ने एक करोड़ की फिरौती मांगी थी. व्यापारी ने पुलिस को दहशत के वो 24 घंटे बयां किए. अब पुलिस किडनैपर्स की तलाश में जुटी है. Satna businessman kidnapped

businessman kidnapped from Maihar
मैहर से किडनैप व्यापारी को बदमाशों ने छोड़ा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 1:17 PM IST

Updated : Dec 18, 2023, 5:08 PM IST

मैहर से किडनैप व्यापारी को बदमाशों ने छोड़ा

सतना (मैहर)। मैहर थाना क्षेत्र के भैसासुर से अगवा किए गए गल्ला व्यापारी को 24 घंटे तक बंधक बनाए रखने के बाद कार सवार बदमाशों ने पुलिस के दबाव में आकर देवी जी क्षेत्र के सुनसान इलाके में छोड़ दिया और फरार हो गए. रिश्तेदारों की मदद से पुलिस तक पहुंचे व्यापारी ने पूरी घटना की जानकारी दी. व्यापारी ने बताया कि घर से उठाने के बाद बदमाशों ने उसकी आंखों में काली पट्टी बांध दी थी. खाने पीने के लिए भी कुछ नहीं दिया. इस दौरान वह बेहद दहशत में रहा. Satna businessman kidnapped

पहले एक करोड़ की मांगी फिरौती : व्यापारी ने बताया कि बदमाशों ने पहले एक करोड़ की फिरौती मांगी. जब उसने आर्थिक स्थिति का हवाला दिया तो रकम कम करते हुए एक लाख तक आ गए. इसके बाद पुलिस का दबाव पड़ने पर बदमाश उसे देवी जी क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए. वह किसी तरह मदद लेकर बोस कॉलोनी में रहने वाले रिश्तेदार मुकेश गुप्ता के घर पहुंचा. फिलहाल व्यापारी काफी घबराया हुआ है. ऐसे में विस्तृत सवाल जवाब नहीं हो पाए. व्यापारी के छूटने की खबर पाकर रीवा से डीआईजी मिथिलेश शुक्ला एक बार फिर मैहर पहुंचे. डीआईजी ने कुछ देर व्यापारी से चर्चा करने के बाद उसे घर भेज दिया. Satna businessman kidnapped

ये खबरें भी पढ़ें...

अनाज बेचने के बहाने अपहरण : पुलिस ने बताया कि भैसासुर निवासी दादूलाल पुत्र काशीदिन गुप्ता 65 साल काफी वर्षों से अनाज खरीदी बिक्री का व्यवसाय करते हैं. 16 दिसंबर की शाम को जब व्यापार के सिलसिले से गांव में गए हुए थे, तभी कार से तीन युवक घर आए और पत्नी यशोदा गुप्ता से उनके बारे में पूछताछ कर अनाज बेचने की इच्छा जताई. महिला ने कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा. जिस पर दोनों लोग घर के बाहर बैठ गए. इतना ही नहीं एक व्यक्ति ने अपना मोबाइल फोन भी वहीं चार्ज किया. शाम लगभग 7:30 बजे दादू लाल गुप्ता जैसे ही गांव से घर की ओर आए तो बात करने के बहाने कर के पास ले गए और धक्का देकर गाड़ी में बैठा लिया. पलक झपकते ही कार बस्ती से बाहर निकल गई. Satna businessman kidnapped

मैहर से किडनैप व्यापारी को बदमाशों ने छोड़ा

सतना (मैहर)। मैहर थाना क्षेत्र के भैसासुर से अगवा किए गए गल्ला व्यापारी को 24 घंटे तक बंधक बनाए रखने के बाद कार सवार बदमाशों ने पुलिस के दबाव में आकर देवी जी क्षेत्र के सुनसान इलाके में छोड़ दिया और फरार हो गए. रिश्तेदारों की मदद से पुलिस तक पहुंचे व्यापारी ने पूरी घटना की जानकारी दी. व्यापारी ने बताया कि घर से उठाने के बाद बदमाशों ने उसकी आंखों में काली पट्टी बांध दी थी. खाने पीने के लिए भी कुछ नहीं दिया. इस दौरान वह बेहद दहशत में रहा. Satna businessman kidnapped

पहले एक करोड़ की मांगी फिरौती : व्यापारी ने बताया कि बदमाशों ने पहले एक करोड़ की फिरौती मांगी. जब उसने आर्थिक स्थिति का हवाला दिया तो रकम कम करते हुए एक लाख तक आ गए. इसके बाद पुलिस का दबाव पड़ने पर बदमाश उसे देवी जी क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए. वह किसी तरह मदद लेकर बोस कॉलोनी में रहने वाले रिश्तेदार मुकेश गुप्ता के घर पहुंचा. फिलहाल व्यापारी काफी घबराया हुआ है. ऐसे में विस्तृत सवाल जवाब नहीं हो पाए. व्यापारी के छूटने की खबर पाकर रीवा से डीआईजी मिथिलेश शुक्ला एक बार फिर मैहर पहुंचे. डीआईजी ने कुछ देर व्यापारी से चर्चा करने के बाद उसे घर भेज दिया. Satna businessman kidnapped

ये खबरें भी पढ़ें...

अनाज बेचने के बहाने अपहरण : पुलिस ने बताया कि भैसासुर निवासी दादूलाल पुत्र काशीदिन गुप्ता 65 साल काफी वर्षों से अनाज खरीदी बिक्री का व्यवसाय करते हैं. 16 दिसंबर की शाम को जब व्यापार के सिलसिले से गांव में गए हुए थे, तभी कार से तीन युवक घर आए और पत्नी यशोदा गुप्ता से उनके बारे में पूछताछ कर अनाज बेचने की इच्छा जताई. महिला ने कुछ देर इंतजार करने के लिए कहा. जिस पर दोनों लोग घर के बाहर बैठ गए. इतना ही नहीं एक व्यक्ति ने अपना मोबाइल फोन भी वहीं चार्ज किया. शाम लगभग 7:30 बजे दादू लाल गुप्ता जैसे ही गांव से घर की ओर आए तो बात करने के बहाने कर के पास ले गए और धक्का देकर गाड़ी में बैठा लिया. पलक झपकते ही कार बस्ती से बाहर निकल गई. Satna businessman kidnapped

Last Updated : Dec 18, 2023, 5:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.