सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले के मैहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिसको लेकर जिले के कलेक्टर अजय कटेसरिया ने अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में कलेक्टर ने कोरोना की रोकथाम को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. इस दौरान कलेक्टर ने मैहर के कटरा बाजार का पैदल निरीक्षण किया.
वहीं सतना जिले के मैहर में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के चलते सतना कलेक्टर ने मैहर सिविल अस्पताल में स्वास्थ विभाग के अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली, जिसके बाद सख्त निर्देश दिए. कलेक्टर ने कहा कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क के घूमता पाया जाए उन पर सख्त कार्रवाई की जाए, और बिना मास्क के दुकानदारों की दुकान सील करने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर जय कटेसरिया ने कहा की लोगों में कोरोना महामारी से निपटने के लिए लोगों की जागरूकता आवश्यक है. लोग क्वॉरेंटाइन होने के बाद भी घर के बाहर निकल रहे हैं.ऐसे सभी लोगों पर कार्रवाई की जाए. साथ ही कलेक्टर ने कंटेनमेंट जोन में लगाई गई जालियों को नुकसान पहुंचाने वालों पर एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं.