सतना । शहर में 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्टेशन परिसर में कैंप लगाकर आम जनमानस और ऑटो चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया. इस दौरान नुक्कड़-नाटक के माध्यम से यातायात नियम से संबंधित कार्यक्रम किए गए.
जिले में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत यातायात को लेकर कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं, जिससे लोगों को अलग-अलग तरीके से जागरूक किया जा रहा है. जब पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये नियम पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों पर भी लागू होता है. आम जनता के साथ पुलिस भी अगर इन नियमों का पालन नहीं करती तो उनके साथ भी कार्रवाई की जाएगी. हाल ही में 4 पुलिस वालों के हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर कार्रवाई की गई है.
स्टेशन पर बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक ने ऑटो चालकों को भी हिदायत दी है कि 7 दिन के अंदर सभी लोग ऑटोरिक्शा में नंबर, साइड रॉड आदि लगा लें, पार्किंग स्थल में ऑटोरिक्शा खड़ा करें और ऑटो की स्थिति में सुधार कर लें. अगर इन नियमों का पालन ऑटोचालक नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.