सतना। राज्य में उपचुनाव(Byelection) की सरगर्मी तेज है. रैगांव विधानसभा सीट (Raigaon Vidhansabha Seat) पर होनेवाले उपचुनाव को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने छठवां चुनावी दौरा किया. इस दौरान एक जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सूबे के पूर्व सीएम कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा. साथ ही बीते दिनों सेमरवारा की चुनावी सभा मे खनिज मंत्री द्वारा बीजेपी की प्रत्याशी प्रतिमा बागरी के बालों से चश्मा निकालने वाले वीडियो पर सफाई भी दी.
सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र में होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनावी पारा चढ़ा हुआ है. बुधवार प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्र का छठवां दौरा किया और सिंहपुर गांव के महतैंन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि 'मैं कमलनाथ (Kamalnath) जैसा नेता नही हूं, जो सिर्फ भाषण देने के लिए जनता के बीच में आये, मैं जनता का दुख-दर्द बांटने वाला मुख्यमंत्री हूं.
आगे उन्होंने कहा- कमलनाथ को आज जवाब देना होगा. हमने राज्य के बेटे-बेटियों की पढ़ाई के लिए संबल योजना बनाई थी, लेकिन 15 माह के लिए आयी कमलनाथ सरकार ने उसे बंदकर बेटे-बेटियों की फीस बंद करा दी. सीएम शिवराज ने कहा कि 'मैं बच्चों का भविष्य बनाने के लिए सीएम बना हूं, लेकिन एक्सीडेंट में 4 लाख और सामान्य मौत पर 2 लाख और कफन के 5 हजार भी कमलनाथ ने छीन लिए.' उन्होंने इन योजनाओं को भी बंद कर दिया.
झूठे हैं कमलनाथ- शिवराज
किसान की कर्ज माफी पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम को घेरते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 'तुम मुझे झूठा बोलते हो, झूठे तो तुम हो, कर्ज माफ नहीं किया किसान डिफाल्टर हो गए, बेटियों की शादियां करा दी. उनके बच्चे हो गये लेकिन 51 हजार नहीं आये, किसी को बेरोजगारी भत्ता नहीं दिया. वहीं बंगालादेश में हिंदूओं पर हो रहे अत्याचार पर भी शिवराज सिंह बोले. उन्होंने कहा आज भी बंगाला देश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है. घर मंदिर टूट रहे हैं. सब को लोग शरण देते हैं, लेकिन हिंदूओ को कोई शरण नहीं देता,हिंदूओ को शरण हिन्दू ही देगा,हम देंगे.
खनिज मंत्री के वायरल वीडियो पर सफाई
बीते दिनों राज्य के खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह के महिला प्रत्याशी के बालों से चश्मा निकालने वाले वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए सीएम शिवराज ने कहा कि कांग्रेसी एक वीडियो वायरल कर रहे हैं और हमारे मंत्री का पुतला जला रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि एक भाई ने बहन प्रतिमा के बालों में फंसा चश्मा निकाला तो क्या अपराध कर दिया, लेकिन कांग्रेसी हमारी बेटी का अपमान कर रहे हैं, ये अपमान प्रतिमा का नही पूरे रैगांव की बेटियों का अपमान है, इस अपमान का बदला लेना होगा, आप सब को इसके लिए चुनाव की कमान खुद हाथ मे लेनी होगी.