सतना । जिले में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिले के जबलपुर-इलाहाबाद नेशनल हाइवे में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश गिरोह का सतना पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने लूट के शातिर बदमाश के 3 गिरोह में से नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
इन सभी आरोपियों के पास से छह लूट की वारदातों का खुलासा हुआ है, जिनके पास से लूट की घटना को अंजाम देने वाले धारदार हथियार और 5 मोटरसाइकिल, 30 हजार रुपए नकदी बरामद की गई है. इन आरोपियों ने जिले के अमरपाटन, मैहर, देहात थाना क्षेत्रों के अलावा शहरी क्षेत्र में भी लूट की वारदातों को अंजाम दिया है.
इन आरोपियों को पकड़ने के लिए सतना SP ने टीम बनाई थी, जिसके तहत इन सभी आरोपियों को पकड़ा गया है. सतना के अलावा रीवा, कटनी सहित अन्य जिलों में नेशनल हाइवे के सुनसान इलाके पर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे. यह ज्यादातर नेशनल हाइवे पर प्राइवेट वाहन या ट्रकों को अपना शिकार बनाते थे.