ETV Bharat / state

वन मंत्री की कलेक्टर को 'चुनावी चेतावनी'! जल्द दूर करें रैगांव विधानसभा क्षेत्र की समस्याएं - mp forest minister

वन मंत्री कुंवर विजय शाह(vijay shah in satna) अक्सर अपनी बयानबाजी के लिए जाने जाते है. दो दिवसीय दौरे पर सतना पहुंचे मंत्री ने सभा में खुलेआम कलेक्टर को चेतावनी दे और बोले कलेक्टर, जिला पंचायत सीईओ ,एसडीओ हर सोमवार मुझे सोने से पहले फोन कर रैगांव की समस्या के निराकरण जानकारी देंगे.उन्होंने आगे कहा ये काम हो जाना चाहिए क्योंकि मैं बहुत बेकार आदमी हूं.

kunwar vijay shah
वन मंत्री कुंवर विजय शाह
author img

By

Published : Jul 17, 2021, 12:21 PM IST

Updated : Jul 17, 2021, 12:55 PM IST

सतना(satna)। वन मंत्री और सतना जिले के प्रभारी मंत्री (vijay shah in satna) कुंवर विजय शाह (mp forest minister in satna)दो दिवसीय दौरे पर हैं. मंत्री रैगांव विधानसभा क्षेत्र में दिवंगत विधायक के गांव पहुंचें और श्रद्धा सुमन अर्पित कर परिवारजनों को सांत्वना दी.सभा के दौरान मंत्री ने कलेक्टर को सबके सामने सख्त अंदाज में कहा कि रैगांव की समस्या का निराकरण हर सोमवार को टीएल बैठक में करेंगे और जिला पंचायत सीईओ , एसडीओ हर सोमवार मुझे फोन कर निपटारे की जानकारी देंगे. उन्होंने कहा ये काम हो जाना चाहिए मैं बहुत बेकार आदमी हूं यह समझ लेना.

वन मंत्री कुंवर विजय शाह


पूर्व मंत्री दिवंगत जुगुल किशोर बागरी के दुःखद निधन के बाद पहुंचे सतना

सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक और सरकार के पूर्व मंत्री दिवंगत जुगुल किशोर बागरी के दुःखद निधन के बाद आज सरकार के वन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह दो दिवसीय प्रवास पर पहली बार सतना आए. जहां वह दिवंगत बीजेपी विधायक के गृह ग्राम पहुंचे.दिवंगत विधायक को श्रद्धा सुमन अर्पित कर परिवारजनों को सांत्वना दी. इसके बाद प्रभारी मंत्री ने रैगांव विधानसभा के आमा गांव में सभा को संबोधित किया.

कलेक्टर,एसडीओ को दी चेतावनी,कहा हर सोमवार करे फोन

प्रभारी मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिवंगत विधायक बागरी का मुझपर कर्ज है. कुछ भी करना पड़े हम सबसे पहले रैगांव क्षेत्र में सिंचाई के पानी की व्यवस्था कर बागरी के सपनों को साकार करेंगे. मंत्री ने कलेक्टर से कहा कि एसपी, जिला पंचायत सीईओ सोमवार को इन पत्रों की टीएल बैठक में समीक्षा करेंगे.रात में मेरे सोने के पहले फोन लगाकर मुझे बताएंगे. सभा मे राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल और सतना सांसद गणेश सिंह भी उपस्थित रहे .

सतना(satna)। वन मंत्री और सतना जिले के प्रभारी मंत्री (vijay shah in satna) कुंवर विजय शाह (mp forest minister in satna)दो दिवसीय दौरे पर हैं. मंत्री रैगांव विधानसभा क्षेत्र में दिवंगत विधायक के गांव पहुंचें और श्रद्धा सुमन अर्पित कर परिवारजनों को सांत्वना दी.सभा के दौरान मंत्री ने कलेक्टर को सबके सामने सख्त अंदाज में कहा कि रैगांव की समस्या का निराकरण हर सोमवार को टीएल बैठक में करेंगे और जिला पंचायत सीईओ , एसडीओ हर सोमवार मुझे फोन कर निपटारे की जानकारी देंगे. उन्होंने कहा ये काम हो जाना चाहिए मैं बहुत बेकार आदमी हूं यह समझ लेना.

वन मंत्री कुंवर विजय शाह


पूर्व मंत्री दिवंगत जुगुल किशोर बागरी के दुःखद निधन के बाद पहुंचे सतना

सतना जिले के रैगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक और सरकार के पूर्व मंत्री दिवंगत जुगुल किशोर बागरी के दुःखद निधन के बाद आज सरकार के वन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री कुंवर विजय शाह दो दिवसीय प्रवास पर पहली बार सतना आए. जहां वह दिवंगत बीजेपी विधायक के गृह ग्राम पहुंचे.दिवंगत विधायक को श्रद्धा सुमन अर्पित कर परिवारजनों को सांत्वना दी. इसके बाद प्रभारी मंत्री ने रैगांव विधानसभा के आमा गांव में सभा को संबोधित किया.

कलेक्टर,एसडीओ को दी चेतावनी,कहा हर सोमवार करे फोन

प्रभारी मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि दिवंगत विधायक बागरी का मुझपर कर्ज है. कुछ भी करना पड़े हम सबसे पहले रैगांव क्षेत्र में सिंचाई के पानी की व्यवस्था कर बागरी के सपनों को साकार करेंगे. मंत्री ने कलेक्टर से कहा कि एसपी, जिला पंचायत सीईओ सोमवार को इन पत्रों की टीएल बैठक में समीक्षा करेंगे.रात में मेरे सोने के पहले फोन लगाकर मुझे बताएंगे. सभा मे राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल और सतना सांसद गणेश सिंह भी उपस्थित रहे .

Last Updated : Jul 17, 2021, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.