ETV Bharat / state

65 घरों में चला नगर निगम का बुलडोजर, धरने पर बैठे विधायक तो हुई कार्रवाई

सतना में टिकुरिया टोला के वार्ड नंबर 42 झुग्गी बस्ती में गरीबों के 65 घरों में बुलडोजर चलाकर बेघर कर दिया गया. मौके पर पहुंचे कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के दखल के बाद भी नगर निगम ने उनकी बात नहीं सुनी. विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा नगर निगम के खिलाफ धरने पर बैठ गए.

author img

By

Published : Jul 15, 2019, 12:01 AM IST

नगर निगम का बुलडोजर चलने से धरने पर बैठे विधायक

सतना। शहर में अतिक्रमण के नाम पर टिकुरिया टोला के वार्ड नंबर 42 झुग्गी बस्ती में गरीबों के 65 घरों में बुलडोजर चलाकर बेघर कर दिया गया. मौके पर पहुंचे कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के दखल के बाद भी नगर निगम ने उनकी बात नहीं सुनी. जिसके बाद विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा नगर निगम के खिलाफ धरने पर बैठ गए. नगर निगम कमिश्नर के अतिक्रमण अधिकारी को सस्पेंड करने के बाद देर रात विधायक का धरना खत्म हुआ.

नगर निगम का बुलडोजर चलने से धरने पर बैठे विधायक

धरने पर बैठे सत्ताधारी विधायक ने नगर निगम कमिश्नर को फटकार लगाते हुए कहा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने वाले अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की. विधायक ने कहा कि जिले में जनप्रतिनिधि, व्यापारी समेत हर वर्ग के लोग अपमानित हो रहे हैं. अफसरों की तानाशाही वाला रवैया बिलकुल ठीक नहीं है. आखिरकार जब कमिश्रर ने अतिक्रमण हटाने को लेकर जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई की उसके बाद विधायक ने अपना धरना बंद किया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि 10 साल से वहां रह रहे है. नगर निगम द्वारा कोई नोटिस या घर तोड़ने की जानकारी नहीं दी गई. अतिक्रमण की कार्रवाई के दिन धोखे से कलेक्टर कार्यालय बुलाकर 5 घंटे बैठाया गया. इसी दौरान बिना जानकारी के अतिक्रमण की कार्रवाई की गई. पीड़ितों का कहना कि उनके छोटे छोटे बच्चे हैं और बारिश का समय है ऐसे में उनके पास रहने के लिए कोई दूसरी जगह नहीं है.

नगर निगम कमिश्नर अमन वीर सिंह ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं नगर निगम द्वारा बेघर लोगों के लिए मौके पर खाना पानी और छाया की व्यवस्था की गई है.

सतना। शहर में अतिक्रमण के नाम पर टिकुरिया टोला के वार्ड नंबर 42 झुग्गी बस्ती में गरीबों के 65 घरों में बुलडोजर चलाकर बेघर कर दिया गया. मौके पर पहुंचे कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा के दखल के बाद भी नगर निगम ने उनकी बात नहीं सुनी. जिसके बाद विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा नगर निगम के खिलाफ धरने पर बैठ गए. नगर निगम कमिश्नर के अतिक्रमण अधिकारी को सस्पेंड करने के बाद देर रात विधायक का धरना खत्म हुआ.

नगर निगम का बुलडोजर चलने से धरने पर बैठे विधायक

धरने पर बैठे सत्ताधारी विधायक ने नगर निगम कमिश्नर को फटकार लगाते हुए कहा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने वाले अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की. विधायक ने कहा कि जिले में जनप्रतिनिधि, व्यापारी समेत हर वर्ग के लोग अपमानित हो रहे हैं. अफसरों की तानाशाही वाला रवैया बिलकुल ठीक नहीं है. आखिरकार जब कमिश्रर ने अतिक्रमण हटाने को लेकर जिम्मेदार अधिकारी पर कार्रवाई की उसके बाद विधायक ने अपना धरना बंद किया.

स्थानीय लोगों का कहना है कि 10 साल से वहां रह रहे है. नगर निगम द्वारा कोई नोटिस या घर तोड़ने की जानकारी नहीं दी गई. अतिक्रमण की कार्रवाई के दिन धोखे से कलेक्टर कार्यालय बुलाकर 5 घंटे बैठाया गया. इसी दौरान बिना जानकारी के अतिक्रमण की कार्रवाई की गई. पीड़ितों का कहना कि उनके छोटे छोटे बच्चे हैं और बारिश का समय है ऐसे में उनके पास रहने के लिए कोई दूसरी जगह नहीं है.

नगर निगम कमिश्नर अमन वीर सिंह ने इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है. वहीं नगर निगम द्वारा बेघर लोगों के लिए मौके पर खाना पानी और छाया की व्यवस्था की गई है.

Intro: एंकर इंट्रो --
धरने पर बैठे सत्ताधारी विधायक नगर निगम कमिश्नर को फटकार लगाते हुए कहा कि अतिक्रमण अधिकारी को सस्पेंड करो । और अभी सस्पेंड करो । विधायक जी ने अपने अंदाज में कहा कि यहां का जनप्रतिनिधि अपमानित हो रहा है, व्यापारी अपमानित हो रहा है हर वर्ग अपमानित हो रहा है । अफसरों के इस प्रकार तानाशाही गरीबों के लिए न्याय संगत नहीं है । नगर निगम कमिश्नर को यह भी बताया की मुझे गुस्सा नहीं आता आप हमारी बीपी चेक करा सकते हैं मेरा स्वभाव ही ऐसा है । और आप सीएसपी और पुलिस बल के साथ आए हैं या घटना कल की है यह काम तो दिन में हो जाना चाहिए और अकेले आने में आपको डर लगता था। यह बात सतना के कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने अपनी सरकार और अधिकारियों के बारे में कहा। दरअसल अतिक्रमण के नाम पर गरीबों के 65 घरों में बुलडोजर चलाकर बेघर कर दिया गया । विधायक जी के दखल के बाद नगर निगम द्वारा तरजीह ना देने पर विधायक धरने पर बैठ गए थे । पर अतिक्रमण अधिकारी के सस्पेंड के बाद देर रात विधायक का धरना खत्म हुआ।


Body:Vo 1--
सपना में अफसरशाही इस कदर हावी है कि सत्ता पक्ष के विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा को नगर निगम की मनमानी के चलते धरने पर बैठना पड़ा। नगर निगम के अतिक्रमण प्रभारी अनिल श्रीवास्तव ने टिकुरिया टोला वार्ड नंबर 42 झुग्गी बस्ती के 65 कच्चे घरों को बुलडोजर से गिरा दिया। बिना बेकार की व्यवस्था बिना सूचना के भारी बारिश में गरीबों का आशियाना उजाड़ कर बेघर कर दिया गया कांग्रेस विधायक के दखल के बाद जब निगम प्रशासन ने नहीं सुनी तो विधायक जी पीड़ित फरियादियों के साथ बीती रात धरने पर बैठ गए मीडिया की आमद से फौरन असर हुआ नगर निगम और जिला प्रशासन के आला अफसर मौके पर पहुंच गए ।तरजीह ना मिलने से झल्लाये विधायक ने सतना एडीएम एसडीएम और नगर निगम कमिश्नर को जनता के सामने फटकार लगाई। आक्रोशित विधायक गुस्से में अधिकारियों की गरिमा के भूलते दिखे विधायक दोषी अधिकारी प्रभारी को सस्पेंड करने के अड़ गए लाख मनाने के बाद जब विधायक नहीं माने तो कमिश्नर ने अतिक्रमण अधिकारी को मौके पर ही निलंबन कर दिया आदेश के बाद जब विधायक को दिखाया गया तब विधायक जी का धरना खत्म हुआ।

byte --
राजू धर खान -- पीड़ित गरीब ।

byte --
सिद्धार्थ कुशवाहा -- कांग्रेस विधायक सतना ।

byte ---
अमन वीर सिंह -- कमिश्नर नगर निगम सतना ।


Conclusion:VO 2---
"उम्र बीत जाती है एक घर बनाने में"
"तुम तरस खाते बस्तियां उजाड़ने में"
आशियाना उजड़ने पर गरीब बेसहारा बेवा साजन बच्चे सहित इस भारी बारिश में खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को मजबूर हैं इंसानियत हो या सरकारी कानून किसी को भी ऐसी कार्रवाई की इजाजत नहीं देता लेकिन असंवेदनशील अतिक्रमण प्रभारी अनिल श्रीवास्तव को इन बेबसो पर कहर बनकर टूट गया गरीब अपना आप बीती सुना रहे हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.