सतना। कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन किया गया था, जिससे पूरे देश भर में मंदिर और मस्जिदों को बंद कर दिया गया. आठ जून यानी आज केंद्र सरकार के निर्देश पर मंदिर खुल गए हैं. जिले की 52 शक्तिपीठों में से एक शक्तिपीठ मैहर मां शारदा माता मंदिर भी आज खुला और मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. मैहर मां शारदा माता मंदिर 52 शक्तिपीठों में से एक है. जो लॉकडाउन के बाद से बंद थी, अनलॉक में राहत मिलने के 81 दिनों बाद आज मंदिर खुला है.
कोरोना वायरस को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, सभी भक्तों से ये अपील की जा रही है कि मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग जरूर करें. इसके साथ ही 65 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष से कम बच्चों को दर्शन करने जाने के लिए प्रतिबंध लगाया गया है.
ये भी पढ़े- सिंधिया समर्थकों को नहीं मिली बीजेपी की संचालन समिति में जगह, कांग्रेस ने कसा तंज
दर्शन के दौरान जो भी व्यक्ति सुरक्षा के मापदंडों का उल्लंघन करता है तो उसके लिए 100 से लेकर 2000 रुपए तक के चालानी कार्रवाई के प्रावधान तय किए गए हैं. सभी भक्तों की स्कैनिंग की जा रही है, घंटा-घंटी और पूजा-प्रसाद चढ़ाना प्रतिबंधित किया गया है. दूर से ही माता के दर्शन कराए जा रहे हैं, मंदिर परिसर क्षेत्र में सामूहिक भजन कीर्तन वर्जित है.