सतना। जिले के मैहर थाना क्षेत्र स्थित सोनवारी गांव में घर पर आकाशीय बिजली गिरने से गृहस्थी का सामान सहित 50 क्विंटल गेहूं जलकर खाक गया. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि हादसे में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है.
![In Mawhar police station area, due to lightning in Sonwari village, household goods were burnt](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7077742_187_7077742_1588729549275.png)
दरअस, सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र स्थित सोनवारी गांव में रहने वाले अखिलेश सिंह, शिवम सिंह पिता इंद्रजीत सिंह के घर पर आकाशीय बिजली गिरने से गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया. आग इतनी भयानक थी कि, घर पर रखे फ्रिज, कूलर, पंखा, कपड़े सभी धू-धू कर जलने लगे. देखते ही देखते रबी सीजन का रखा 50 क्विंटल गेहूं को भी आग ने अपनी जद में ले लिया और वह भी जलकर राख हो गया .
आनन-फानन में परिजनों ने डायल हंड्रेड और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही की लोगों ने समझदारी दिखाते हुए गैस सिलेंडर को बाहर निकाल लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था.