सतना। प्रदेश की सरकार लगातार 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान चला रही है. सतना में भी जिला प्रशासन की टीम और खाद्य विभाग की टीम ने शहर की नामचीन वीनस स्वीट में छापेमार कार्रवाई की. टीम ने खाद्य पदार्थों के सैंपल भी लिए, अगर सैंपल फेल निकले तो संस्थान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
सतना शहर के नामचीन व्यवसायी वीनस स्वीट्स में जिला प्रशासन और खाद्य विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान खाद्य विभाग की टीम ने तीन सैंपल लिए. जिसमें मिल्क केक, क्रीम और मिठाइयों के हैं. वहीं इस कार्रवाई से आसपास के दुकानदारों में हड़कंप मच गया.
तहसीलदार ने बताया कि शुद्धता की जांच को लेकर कार्रवाई की जा रही है. तीन सैंपल लिए गए हैं, अगर ये सैंपल फेल होते हैं तो दुकान संचालक के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.