सतना। सतना जिले के एक शख्स ने अपने दो साल के बेटे के लिए एक ऐसा अनोखा तोहफा खरीदा है, जिसके बारे में लोग सिर्फ कल्पना ही कर सकते हैं. शहर के भरहुत नगर निवासी अभिलाष मिश्रा ने 'चांद का टुकड़ा' (father gave land on moon in satna) अपने 2 वर्ष के बेटे अव्यान मिश्रा के जन्मदिन पर भेंट किया है.
कैसे खरीदी चांद पर ज़मीन ?
अभिलाष ने बताया कि वह अपने बेटे को नायाब तोहफा देना चाहते थे, तो उनके जहन में चांद पर जमीन खरीदने का विचार आया. इसके लिए उन्होंने गूगल पर सर्च किया, जहां उन्हें पता चला कि अमरीका की लूना सोसायटी इंटरनेशनल कंपनी चांद पर जमीन खरीद कर देती है. उन्होंने कंपनी को मेल किया.
चांद पर एक एकड़ जमीन की क्या कीमत है ?
चांद पर एक एकड़ जमीन की कीमत 35000 रुपये है. अभिलाष ने बताया कि जमीन खरीदने के बाद उन्होंने रजिस्ट्री भी कराई. रजिस्ट्री में उनका लगभग 65000 रुपये का खर्च हुए. कुल मिलाकर एक एकड़ जमीन खरीदने के लिए एक लाख रुपये खर्च हुए.
क्या कहना है पिता का
अव्यान के पिता अभिलाष का कहना है कि हमने अपने चांद से बेटे को चांद पर जमीन दी है. इसकी टैग लाइन भी यही रखी है. यह हमारे लिए बेहद गौरवपूर्ण है. इस जमीन के दस्तावेज अव्यान के जन्मदिन के दिन मिले हैं. बेटे को जमीन के अधिकार पत्र के साथ बेटे को चांद पर सिटिजनशिप भी मिली है. फर्म ने बेटे के लिए ग्रीटिंग कार्ड भी भेजा है, जिसमें लिखा है- सपनों की जमीं पर आपकी पहली जमीन चांद है.
जबलपुर में पंचायत चुनाव प्रक्रिया शुरू, 513 ग्राम पंचायतों में दो चरणों में होगा चुनाव
कौन हैं अभिलाष मिश्रा ?
अभिलाष मिश्रा सतना (satna father bought land on moon) के भरहुत नगर में रहते हैं. वह बेंगलुरु की एक निजी कंपनी में रीजनल मैनेजर के पद पर नौकरी करते हैं. अभिलाष ने बताया कि चांद पर जमीन खरीदने के बारे में उन्होंने किसी को नहीं बताया. सीधे जाकर सरप्राइज दिया. अभिलाष के इस गिफ्ट से उनके माता-पिता भी बेहद खुश हैं.