ETV Bharat / state

बाहर से आ रहे मजदूरों की वजह से सतना में कोरोना का खतरा, प्रशासन अलर्ट

author img

By

Published : May 16, 2020, 4:45 PM IST

Updated : May 16, 2020, 5:15 PM IST

सतना जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 8 है, जिसमें से एक की मौत हो चुकी है. जिले में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों ने रहवासियों और प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. फिलहाल सतना ग्रीन जोन में शामिल है.

Migrant laborers raise concerns
प्रवासी मजदूरों ने बढ़ाई चिंता

सतना। जिले में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 8 हो चुकी है. हालांकि यह सभी बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूर हैं, फिलहाल सतना का कोई भी शख्स कोरोना पॉजीटिव नही पाया गया है.

प्रवासी मजदूरों ने बढ़ाई चिंता

जिले में पहला कोरोना पॉजीटिव मरीज हीरालाल सिंह 4 मई को अहमदाबाद से सतना आया था. जिसकी रीवा मेडिकल कॉलेज में मौत हो चुकी है. इसके साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनका इलाज जारी है. जिला अभी तक ग्रीन जोन में शामिल है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोक अवधिया ने कहा कि संक्रमितों को प्रधानमंत्री आवास उतैली में आइसोलेट किया गया है. इसके अलावा जिलेभर में कोरोना की जांच के लिए मैहर, अमरपाटन, नागौद, रामपुर बाघेलान, मझगवां और चित्रकूट में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. यहां संदिग्धों की जांच कर संक्रमितों को क्वॉरेंटाइन किया जाता है.

सतना। जिले में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 8 हो चुकी है. हालांकि यह सभी बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूर हैं, फिलहाल सतना का कोई भी शख्स कोरोना पॉजीटिव नही पाया गया है.

प्रवासी मजदूरों ने बढ़ाई चिंता

जिले में पहला कोरोना पॉजीटिव मरीज हीरालाल सिंह 4 मई को अहमदाबाद से सतना आया था. जिसकी रीवा मेडिकल कॉलेज में मौत हो चुकी है. इसके साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनका इलाज जारी है. जिला अभी तक ग्रीन जोन में शामिल है.

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोक अवधिया ने कहा कि संक्रमितों को प्रधानमंत्री आवास उतैली में आइसोलेट किया गया है. इसके अलावा जिलेभर में कोरोना की जांच के लिए मैहर, अमरपाटन, नागौद, रामपुर बाघेलान, मझगवां और चित्रकूट में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. यहां संदिग्धों की जांच कर संक्रमितों को क्वॉरेंटाइन किया जाता है.

Last Updated : May 16, 2020, 5:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.