सतना। जिले में बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है. जिले में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 8 हो चुकी है. हालांकि यह सभी बाहर से आए हुए प्रवासी मजदूर हैं, फिलहाल सतना का कोई भी शख्स कोरोना पॉजीटिव नही पाया गया है.
जिले में पहला कोरोना पॉजीटिव मरीज हीरालाल सिंह 4 मई को अहमदाबाद से सतना आया था. जिसकी रीवा मेडिकल कॉलेज में मौत हो चुकी है. इसके साथ ही महाराष्ट्र, गुजरात और अन्य राज्यों से आए प्रवासी मजदूर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनका इलाज जारी है. जिला अभी तक ग्रीन जोन में शामिल है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अशोक अवधिया ने कहा कि संक्रमितों को प्रधानमंत्री आवास उतैली में आइसोलेट किया गया है. इसके अलावा जिलेभर में कोरोना की जांच के लिए मैहर, अमरपाटन, नागौद, रामपुर बाघेलान, मझगवां और चित्रकूट में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाए गए हैं. यहां संदिग्धों की जांच कर संक्रमितों को क्वॉरेंटाइन किया जाता है.