ETV Bharat / state

युवक ने नानी को उतारा मौत के घाट, पिता पर भी किया जानलेवा हमला

अमरपाटन के जमुनिया गांव में एक युवक ने अपनी नानी और पिता पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें नानी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं गंभीर रूप से घायल पिता का इलाज जारी है.

नानी को उतारा मौत के घाट
author img

By

Published : Apr 6, 2019, 3:37 PM IST

सतना। अमरपाटन के जमुनिया गांव में एक युवक ने अपनी नानी की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. बीचबचाव करने आए पिता और पड़ोसियों पर भी युवक ने जानलेवा हमला किया. घायल नानी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि घायल पिता और पड़ोसी की हालत गंभीर बनी हुई है.

नानी को उतारा मौत के घाट


घटना जमुनिया गांव की है. यहां किसी बात को लेकर हुए विवाद में आरोपी रोहित गौतम ने अपनी ही नानी पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए. नानी की चीखपुकार सुनकर बीचबचाव करने आए आरोपी ने अपने ही पिता और पड़ोसी को भी नहीं बख्शा और उन्हें भी बुरी तरह से मारकर घायल कर दिया. नानी ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पिता सतना जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. वहीं पड़ोसी को भी सिर में गंभीर चोटें आई हैं.


पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर नानी के शव को अमरपाटन मरचुरी भेज दिया है. हालांकि घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हुई है. पुलिस जांच में जुट गई है.

सतना। अमरपाटन के जमुनिया गांव में एक युवक ने अपनी नानी की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. बीचबचाव करने आए पिता और पड़ोसियों पर भी युवक ने जानलेवा हमला किया. घायल नानी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि घायल पिता और पड़ोसी की हालत गंभीर बनी हुई है.

नानी को उतारा मौत के घाट


घटना जमुनिया गांव की है. यहां किसी बात को लेकर हुए विवाद में आरोपी रोहित गौतम ने अपनी ही नानी पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए. नानी की चीखपुकार सुनकर बीचबचाव करने आए आरोपी ने अपने ही पिता और पड़ोसी को भी नहीं बख्शा और उन्हें भी बुरी तरह से मारकर घायल कर दिया. नानी ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पिता सतना जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. वहीं पड़ोसी को भी सिर में गंभीर चोटें आई हैं.


पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर नानी के शव को अमरपाटन मरचुरी भेज दिया है. हालांकि घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हुई है. पुलिस जांच में जुट गई है.

सर ये खबर सतना जिले के अमरपाटन की है । कौशिक सर की अनुमति से मेल से भेज रहा हूँ । Hatya 06-04-19 एंकर इंट्रो -- अमरपाटन के जमुनिया गांव में सिरफिरे नाती ने अपनी सगी नानी की डंडों से पीट पीटकर हत्या कर दी,,बचाने आये पिता के ऊपर भी पुत्र ने डंडों से हमला कर दिया,,चीख पुकार सुनकर घर आये पड़ोसी को भी नही बक्सा,,डंडों के प्रहार से उसे भी घायल कर दिया,,खूंखार नाती रोहित गौतम के डंडों के हमले से नानी महारानी देवी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,,बुरी तरह घायल पिता जानकी गौतम सतना जिला अस्पताल में जिंदगी मौत से जूझ रहा है,,पड़ोसी रामलाल कोल भी हेड इंजुरी है,,जिसका सतना अस्पताल में इलाज जारी है,,पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी रोहित को गिरफ्तार करने की खबर है,,देर रात जमुनिया गांव में खूनी खेल की असली वजह अभी साफ नही है । Vo 1-- देर रात जमुनिया गांव के गौतम परिवार में ऐसा क्या हुआ कि रिश्तों की अहमियत खत्म हो गई और पूरा घर खुनरेजी से सराबोर हो गया,,सीएफिरे रोहित गौतम को क्या सनक सवार हुई कि अपनी सगी नानी, पिता और पड़ोसी पर जानलेवा हमला कर दिया,,डंडों के हमले से नानी महारानी देवी तो मौके पर खत्म हो गयी,,सास महारानी देवी को बचाने गये पिता जानकी पर भी रोहित ने डंडे बरसाने शुरू कर दिये,, जानकी बुरी तरह घायल होकर जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया,,हो हल्ला होने पर पड़ोसी रामलाल कोल भी आ गया लेकिन वापस नही जा पाया,,रोहित ने उसपर भी हमला कर घायल कर दिया,,घटनाक्रम के बाद एकत्र होकर ग्रामीण पहुंचे और अनान फानन दोनो घायलों को सतना जिला अस्पताल पहुंचाया दिया,,पिता जानकी की हालात बेहद नाजुक बनी हुई है,,वह जिंदगी और मौत से जूझ रहा है,,घायल पड़ोसी रामलाल को भी सिर में गंभीर चोटें है,,जिसका इलाज किया जा रहा है,,पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपी रोहित गौतम को गिरफ्तार कर लेने की खबर है,,शव को अमरपाटन मरचुरी भेज दिया गया है,,सगे रिश्तों पर जानलेवा हमले की वजह न तो चश्मदीद और न ही घायल पड़ोसी बता पा रहा है,,रिश्तों को तार तार करने वाले इस हत्याकांड पर अब आरोपी रोहित ही पर्दा उठा सकता है । Byte 1-- राजेश सिंह - चश्मदीद रामलाल कोल घायल पड़ोसी जिला अस्पताल, सतना । Byte 2-- महेंद्र सिंह -- एफएसएल अधिकारी सतना ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.