सतना। अमरपाटन के जमुनिया गांव में एक युवक ने अपनी नानी की डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी. बीचबचाव करने आए पिता और पड़ोसियों पर भी युवक ने जानलेवा हमला किया. घायल नानी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि घायल पिता और पड़ोसी की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना जमुनिया गांव की है. यहां किसी बात को लेकर हुए विवाद में आरोपी रोहित गौतम ने अपनी ही नानी पर डंडे बरसाने शुरू कर दिए. नानी की चीखपुकार सुनकर बीचबचाव करने आए आरोपी ने अपने ही पिता और पड़ोसी को भी नहीं बख्शा और उन्हें भी बुरी तरह से मारकर घायल कर दिया. नानी ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि पिता सतना जिला अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं. वहीं पड़ोसी को भी सिर में गंभीर चोटें आई हैं.
पुलिस ने मौके से आरोपी को गिरफ्तार कर नानी के शव को अमरपाटन मरचुरी भेज दिया है. हालांकि घटना के पीछे की वजह साफ नहीं हुई है. पुलिस जांच में जुट गई है.