सागर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर के लिए ट्रेन से सफर कर रही एक महिला ने सागर रेलवे स्टेशन पर 2 बच्चों को जन्म दिया है. महिला जम्मू तवी से छत्तीसगढ़ के बिलासपुर तक सफर कर रही थी. रास्ते में प्रसव पीड़ा होने पर रेलवे पुलिस कंट्रोल रूम ने सूचना दी थी. जहां सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने प्रसव पीड़ा से परेशान महिला को स्टेशन पर उतारकर महिला यात्रियों की मदद से प्रसव कराया. रेलवे स्टेशन पर एक बच्चे को जन्म देने के बाद महिला को अस्पताल भेजा गया. जहां उसने एक और बच्चे को जन्म दिया. महिला और उसके दोनों बच्चे स्वस्थ हैं. woman delivery at sagar railway station, chhattisgarh woman birth twins in mp
रेलवे स्टेशन पर दिया बच्चे को जन्म: जीआरपी थाना सागर से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात जीआरपी कंट्रोल रूम जबलपुर से सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के नवापारा की एक महिला को बिलासपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस में सफर के दौरान प्रसव पीड़ा हो रही है. महिला को सागर रेलवे स्टेशन पर उतारकर अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना पर जीआरपी सागर और आरपीएफ जवानों ने 2:40 मिनट पर सागर रेलवे स्टेशन पर जम्मू तवी एक्सप्रेस के पहुंचने पर महिला को ट्रेन से उतारा. तभी प्रसव पीड़ा तेज हो गई. जीआरपी और आरपीएफ के जवानों ने स्टेशन पर मौजूद महिला यात्रियों की मदद से महिला के प्रसव की व्यवस्था की. महिला ने स्टेशन पर एक लड़की को जन्म दिया. महिला को जननी एक्सप्रेस से डफरिन महिला चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां उसने एक लड़के को जन्म दिया है. फिलहाल महिला और उसके दोनों बच्चे स्वस्थ्य और सुरक्षित हैं.
चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी महिला, RPF ऑफिस में दिया बच्चे को जन्म
नवरात्रि पर घर जा रहे थे वापिस: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम लक्ष्मी और उसके पति का नाम राकेश कश्यप है. जो छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के नवापारा की रहने वाला है. जम्मू में किसी कंपनी में कार्यरत है वह नवरात्रि के अवसर पर छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले के नवापारा अपने घर जा रहे थे, महिला के परिजनों व रिश्तेदारों को पुलिस के माध्यम से सूचना पहुंचा दी गई है. स्टेशन प्रबंधन ने सुरक्षित प्रसव पर खुशी जाहिर करते हुए पुलिस और रेलवे स्टाफ का धन्यवाद कहा है. (woman delivery at sagar railway station) (chhattisgarh woman birth twins in mp) (sagar railway station chhattisgarh woman birth)