सागर। पुलिस ने एटीएम कार्ड के जरिए लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उत्तर प्रदेश के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक आरोपी को दतिया से गिरफ्तार किया है, वहीं दूसरे को उत्तर प्रदेश के ललितपुर से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से कार, पल्सर मोटर साइकिल, जेवरात और नकदी जब्त की है. वहीं आरोपी फरार हो गए हैं, जिसे पुलिस जल्द ही गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
मामले की जानकारी देते हुए ASI भावना दांगी ने बताया कि 21 जुलाई को फरियादी ओंकार प्रसाद दुबे ने लिखित शिकायत की थी. इसमें उन्होंने बताया था कि 4 जुलाई 2020 को बस स्टैंड गढ़ाकोटा के सामने स्थित एटीएम में उनकी मदद करने के बहाने एक युवक ने ATM कार्ड बदलकर 2 लाख 68 हजार रुपये की ठगी की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और अनुराग पांडे एसडीओपी रहली के नेतृत्व में टीम गठित की गई.
टीम ने आरोपियों की तलाश शुरु की. जिसमें साइबर सेल सागर से प्राप्त इनपुट के आधार पर टीम को गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता मिली. आरोपी रवि राजपूत पिता ग्राम हनुमानगढ़ी जिला दतिया का रहने वाला है. वहीं दूसरा आरोपी शिवम यादव उत्तर प्रदेश के मथुरा का है. आरोपी अपने फरार आरोपी के साथ मिलकर लोगों को मदद करने के बहाने ATM कार्ड बदल लेते थे और फिर ठगी को अंजाम देते थे.