सागर। इसी साल टाइगर रिजर्व का दर्जा हासिल करने वाले नौरादेही वन्य जीव अभ्यारण्य की पहचान अब रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के रूप में हो गयी है. यहां पर बाघों का कुनबा भी बढ़कर 19 हो गया है. खास बात ये है कि टाइगर रिजर्व का दर्जा मिलने और गांवों के विस्थापन के बाद अब बाघ रिजर्व एरिया में विचरण करते नजर आ रहे हैं. हाल ही में टाइगर रिजर्व से गुजरने वाली रहली जबलपुर रोड पर एक बाघ घूमता दिखाई दिया है. बुधवार रात को रहली जबलपुर मार्ग को पार करते हुए बाघ नजर आया है, जिसे राहगीरों ने मोबाइल में कैद कर लिया.
रहली जबलपुर मार्ग पर नजर आया बाघ: नौरादेही टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले पांच सालों में बाघों की संख्या करीब डेढ़ दर्जन पहुंच गयी है. खास बात ये है कि टाइगर रिजर्व के दर्जे के कारण रिजर्व एरिया में चल रही विस्थापन की कार्रवाई के चलते कई गांव खाली हो गए हैं. ऐसे में बाघ अपनी चहलकदमी के इलाका भी बढ़ा रहे हैं. नई- नई टैरेटरी के साथ बाघ नए इलाकों में घूमते आए दिन नजर आ रहा है. ताजा वीडियो में एक ऐसा ही बाघ टाइगर रिजर्व से गुजरने वाले रहली जबलपुर मार्ग पर घूमता दिखाई दे रहा है. रास्ते से गुजर रही एक फोर व्हीलर में बैठे लोगों ने एक वीडियो भी बनाया है. वीडियो में बाघ रहली जबलपुर मार्ग पार करता हुआ दूसरी तरफ जंगल में जा रहा है.
बाघों का कुनबा बढकर पहुंचा 19: जहां तक नौरादेही टाइगर रिजर्व की बात करें, तो यहां पर बाघों की संख्या 19 हो गयी है. पहले बाघ रहली जबलपुर मार्ग और उसके आसपास नजर नहीं आते थे, क्योंकि इन बाघों ने सिंगपुर, नौरादेही, डोंगरगांव और मोहली रेंज के 50 किमी एरिया में कब्जा किया हुआ था और ज्यादा इंसानी हस्तक्षेप के कारण अपनी ही टैरेटरी में रहते थे. लेकिन टाइगर रिजर्व के नोटिफिकेशन के पहले से ही विस्थापन की प्रक्रिया शुरू होने और बाघों का लगातार कुनबा बढ़ने के कारण बाघ अपनी नई टैरेटरी बना रहे हैं और खाली हुए गांवों के आसपास देखे जा रहे हैं. पिछले दिनों में कई ऐसी घटनाएं सुनने को मिली है.
यहां पढ़ें... |
जब राहगीरों और चरवाहों का बाघों से आमना सामना हुआ है या फिर गांव तक बाघों के दहाड़ने की आवाज पहुंची है. खास बात ये है कि अब बाघ रहली जबलपुर मार्ग पारकर टाइगर रिजर्व के दूसरे इलाके में भी जा रहे हैं. टाइगर रिजर्व के सूत्रों की मानें तो मदर आफ नौरादेही कही जाने वाली बाघिन राधा ने भी नई टैरेटरी बना ली है. जो बाघ वीडियो में दिखाई दे रहा है. वो भी बाघिन राधा का पहला बच्चा बताया जा रहा है. जिसे बाघिन राधा ने नौरादेही आने के बाद जन्म दिया था. जो अब व्यस्क हो चुका है. ये बाघ अब अपनी टैरेटरी बनाने के अलावा जंगल में अकेला घूमता हुआ दिखाई देता है.