सागर। आज के दौर में भी लोगों का डॉक्टर और दवा से ज्यादा भरोसा तंत्र- मंत्र और तांत्रिकों पर है. सागर में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो जिले के देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बाहर का बताया जा रहा है. इस वीडियो में एक युवक का इलाज एक तांत्रिक कर रहा है. वीडियो में बीमार युवक चिल्लाता दिखाई दे रहा है और तांत्रिक जोर-जोर से उसके कान में मंत्र पढ़ रहा है और उसके ऊपर पानी फेंक रहा है. वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि अस्पताल के बाहर तंत्र मंत्र का खेल चल रहा है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने पल्ला झाड़ते हुए इस वीडियो के बारे में कोई जानकारी ना होने की बात कही है.
अस्पताल के बाहर तंत्र-मंत्र का खेल: जानकारी के अनुसार ये वीडियो सागर के देवरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पुरूष वार्ड में भर्ती एक युवक का है. युवक के बीमार होने के बाद अस्पताल में भर्ती युवक की हालत में सुधार ना होने पर उसके परिजन ने अस्पताल में ही तांत्रिक को बुला लिया और भर्ती युवक को अस्पताल से बाहर ले जाकर तांत्रिक से झाड़फूंक शुरू करवा दी. अस्पताल के बाहर जब तांत्रिक ने युवक का इलाज शुरू किया, तो भारी भीड़ जमा हो गई और तमाशबीन बनकर तांत्रिक के इलाज का तरीका देखने लगी. तांत्रिक ने बीमार युवक को जमीन पर बिठाकर सबसे पहले एक नींबू में छेद किया और करीब 10 मिनट तक बीमार युवक का इलाज करता रहा. इस दौरान तांत्रिक जोर-जोर से बीमार युवक के कानों में मंत्र पढ़ता रहा. आधे घंटे तक अस्पताल परिसर के बाहर अंधविश्वास का यह खेल चलता रहा, लेकिन ना तो अस्पताल प्रबंधन ने रोकने की जहमत उठाई और ना किसी और ने तंत्र मंत्र के इस खेल को बंद कराने की कोशिश की.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
क्या कहना है डॉक्टर का: देवरी के विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशीष जैन का कहना है कि वायरल वीडियो में जो शख्स दिखाई दे रहा है वह ना हमारे अस्पताल में भर्ती हुआ है और ना हमने उसका इलाज किया है. अगर अस्पताल के बाहर कोई झाड़-फूंक या तंत्र मंत्र के जरिए इलाज कराता रहा है तो इसकी हमें जानकारी नहीं है.