ETV Bharat / state

Sagar Road Accident: अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, तीन की मौत

author img

By

Published : Apr 27, 2023, 9:04 AM IST

सागर जिले के खिमलासा थाना क्षेत्र में बुधवार शाम को दर्दनाक हादसा हो गया. अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में 3 बाइक सवार युवकों की मौत हो गई. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी के रिकॉर्ड इकट्ठा कर रही अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है.

Unknown vehicle hit bike in sagar
सागर सड़क हादसे में 3 की मौत

सागर। जिले के खिमलासा थाना इलाके में खिमलासा मालथौन रोड पर बुधवार शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. मृतक मोटरसाइकिल से बीना से मालथौन जा रहे थे. सूचना मिलते ही मौके पर खिमलासा थाने से पुलिस पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए खुरई अस्पताल भेजा. हालांकि पुलिस अभी तक इसका पता नहीं लगा पाई है कि मोटरसाइकिल को किस वाहन से टक्कर लगी है. लेकिन जिस तरह से हादसा हुआ है, अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोई भारी वाहन होगा. आज गुरुवार को मृतकों का पोस्टमार्टम होगा.

बाहन ने बाइक को मारी टक्कर: खिमलासा थाने से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम गढोली जवाहर के पास सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गए हैं. जिसके बाद मौके पर एसआई अशोक तिवारी, प्रधान आरक्षक विनोद कुमार और प्रधान आरक्षक दीपक शुक्ला मौके पर पहुंच गए. लेकिन मोटरसाइकिल सवार अमन विश्वकर्मा, शुभम गोस्वामी और रोहन जाटव की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल खुरई ले जाया गया है. हादसे के वक्त कोई आसपास मौजूद नहीं था. बाद में जब लोग घटनास्थल से गुजरे तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस रास्ते पर लगे सीसीटीवी के जरिए टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

Also Read: हादसे से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ें

समय पर मिल जाती सूचना तो बच जाती जान: दरअसल हादसे के वक्त आस पास कोई मौजूद नहीं था और टक्कर में तीनों लोग घायल हो गए थे. पुलिस को जब सूचना दी गई तब युवक घायल अवस्था में थे और शाम का वक्त था, पुलिस के पहुंचते समय अंधेरा हो गया और देर होने के कारण तीनों युवकों ने दम तोड़ दिया. अगर समय पर पुलिस पहुंच जाती और युवकों को इलाज मिल जाता तो उनकी जान बच सकती थी.

गुरुवार को होगा पोस्टमार्टम, पुलिस शुरू जांच: हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल से तीनों युवकों को खुरई अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका आज गुरुवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. हादसे को अंजाम देने वाले वाहन का पता लगाने के लिए पुलिस खिमलासा मालथौन रोड पर लगे सीसीटीवी के रिकॉर्ड इकट्ठा कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हादसे को अंजाम देने वाले वाहन का पता लगाने की कोशिश की जाएगी.

सागर। जिले के खिमलासा थाना इलाके में खिमलासा मालथौन रोड पर बुधवार शाम को अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई. मृतक मोटरसाइकिल से बीना से मालथौन जा रहे थे. सूचना मिलते ही मौके पर खिमलासा थाने से पुलिस पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए खुरई अस्पताल भेजा. हालांकि पुलिस अभी तक इसका पता नहीं लगा पाई है कि मोटरसाइकिल को किस वाहन से टक्कर लगी है. लेकिन जिस तरह से हादसा हुआ है, अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोई भारी वाहन होगा. आज गुरुवार को मृतकों का पोस्टमार्टम होगा.

बाहन ने बाइक को मारी टक्कर: खिमलासा थाने से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम गढोली जवाहर के पास सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गए हैं. जिसके बाद मौके पर एसआई अशोक तिवारी, प्रधान आरक्षक विनोद कुमार और प्रधान आरक्षक दीपक शुक्ला मौके पर पहुंच गए. लेकिन मोटरसाइकिल सवार अमन विश्वकर्मा, शुभम गोस्वामी और रोहन जाटव की मौत हो चुकी थी. जिसके बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल खुरई ले जाया गया है. हादसे के वक्त कोई आसपास मौजूद नहीं था. बाद में जब लोग घटनास्थल से गुजरे तो लोगों ने पुलिस को सूचना दी. फिलहाल पुलिस रास्ते पर लगे सीसीटीवी के जरिए टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने की कोशिश में जुटी है.

Also Read: हादसे से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ें

समय पर मिल जाती सूचना तो बच जाती जान: दरअसल हादसे के वक्त आस पास कोई मौजूद नहीं था और टक्कर में तीनों लोग घायल हो गए थे. पुलिस को जब सूचना दी गई तब युवक घायल अवस्था में थे और शाम का वक्त था, पुलिस के पहुंचते समय अंधेरा हो गया और देर होने के कारण तीनों युवकों ने दम तोड़ दिया. अगर समय पर पुलिस पहुंच जाती और युवकों को इलाज मिल जाता तो उनकी जान बच सकती थी.

गुरुवार को होगा पोस्टमार्टम, पुलिस शुरू जांच: हादसे के बाद पुलिस ने घटनास्थल से तीनों युवकों को खुरई अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका आज गुरुवार को पोस्टमार्टम किया जाएगा. हादसे को अंजाम देने वाले वाहन का पता लगाने के लिए पुलिस खिमलासा मालथौन रोड पर लगे सीसीटीवी के रिकॉर्ड इकट्ठा कर रही है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हादसे को अंजाम देने वाले वाहन का पता लगाने की कोशिश की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.