ETV Bharat / state

बेकाबू स्कॉर्पियो ने स्कूटर और बाइक में मारी टक्कर, हादसे में 3 लोगों की मौत, पुलिस पर लगे गंभीर आरोप - सागर कार ने बाइक स्कूटी को टक्कर मार दी

सागर में एक बेकाबू स्कॉर्पियो ने स्कूटर और बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं हादसे के बाद आक्रोषित लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया था.

sagar scorpio collided with scooter bike
सागर कार ने बाइक स्कूटी को टक्कर मार दी
author img

By

Published : Apr 23, 2023, 10:42 AM IST

सागर कार ने बाइक स्कूटी को टक्कर मार दी

सागर। मकरोनिया थाना इलाके के रेलवे ओवर ब्रिज पर शनिवार रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटर और बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 1 घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि 2 पहिया वाहन पर सवार 1 युवक ओवर ब्रिज के नीचे जा गिरा और तत्काल उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोषित लोगों ने ब्रिज पर चक्का जाम कर दिया, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जाम खुलवाया.

कैसा हुआ हादसा: मकरोनिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ओवर ब्रिज पर रात करीब 9 बजे मकरोनिया की तरफ से स्कॉर्पियो आ रही थी और सामने से बाइक और स्कूटी सवार आ रहे थे, तभी बेकाबू स्कॉर्पियो ने तेज रफ्तार में बाइक को ओवर टेक किया और सामने से आ रही स्कूटी से टकराकर अनियंत्रित हो गई. इसी दौरान साइड से जा रही बाइक को भी स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक ब्रिज से करीब 50 मीटर नीचे गिर गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं स्कूटी सवार दो लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इन खबरों पर भी एक नजर:

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप: बता दें कि जिस स्कॉर्पियो से एक्सीडेंट हुआ है उसपर पुलिस लिखा है, ये जानकारी मिलते ही आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया और पुलिस पर आरोपी को बचाने के आरोप लगाए. पुलिस ने अभी तक इस मामले में खुलासा नहीं किया है कि स्कॉर्पियो कौन चला रहा था. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि आरोपी शराब के नशे में था और पुलिस ने आरोपी को सुरक्षित भागने में मदद की है. वहीं ब्रिज से नीचे गिरे मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस अगर समय पर इलाज के लिए भेज देती तो मृतक को बचाया जा सकता था.

सागर कार ने बाइक स्कूटी को टक्कर मार दी

सागर। मकरोनिया थाना इलाके के रेलवे ओवर ब्रिज पर शनिवार रात एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने स्कूटर और बाइक सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 1 घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि 2 पहिया वाहन पर सवार 1 युवक ओवर ब्रिज के नीचे जा गिरा और तत्काल उसकी मौत हो गई. हादसे के बाद आक्रोषित लोगों ने ब्रिज पर चक्का जाम कर दिया, वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जाम खुलवाया.

कैसा हुआ हादसा: मकरोनिया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रेलवे ओवर ब्रिज पर रात करीब 9 बजे मकरोनिया की तरफ से स्कॉर्पियो आ रही थी और सामने से बाइक और स्कूटी सवार आ रहे थे, तभी बेकाबू स्कॉर्पियो ने तेज रफ्तार में बाइक को ओवर टेक किया और सामने से आ रही स्कूटी से टकराकर अनियंत्रित हो गई. इसी दौरान साइड से जा रही बाइक को भी स्कॉर्पियो ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक चालक ब्रिज से करीब 50 मीटर नीचे गिर गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं स्कूटी सवार दो लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इन खबरों पर भी एक नजर:

पुलिस पर लगे गंभीर आरोप: बता दें कि जिस स्कॉर्पियो से एक्सीडेंट हुआ है उसपर पुलिस लिखा है, ये जानकारी मिलते ही आक्रोशित लोगों ने सड़क पर चक्का जाम कर दिया और पुलिस पर आरोपी को बचाने के आरोप लगाए. पुलिस ने अभी तक इस मामले में खुलासा नहीं किया है कि स्कॉर्पियो कौन चला रहा था. कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का आरोप है कि आरोपी शराब के नशे में था और पुलिस ने आरोपी को सुरक्षित भागने में मदद की है. वहीं ब्रिज से नीचे गिरे मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस अगर समय पर इलाज के लिए भेज देती तो मृतक को बचाया जा सकता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.