ETV Bharat / state

Sagar Pride Day गौर जयंती पर पूरा शहर रोशनी से जगमगाएगा, मुख्यमंत्री की मौजूदगी में सोनू निगम बांध सकते हैं समा!

dr. Sir Harisingh Gour की जयंती को शिवराज सरकार भी sagar gaurav divas के रूप में मनाने जा रही है. बकौल परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, पूरा शहर रोशनी से जगमगाया जाएगा. साथ ही शहर के मुख्य स्थान तीन बत्ती गौर मूर्ति पर मुख्य कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी जोरों पर चल रही है. इस अवसर पर मुंबई से किसी से बड़े कलाकार को भी बुलाने के प्रयास किए जा रहे हैं. सोनू निगम से भी बात की जा रही है.

sagar gaurav divas
गौर जयंती पर पूरा शहर रोशनी से जगमगाएगा
author img

By

Published : Nov 15, 2022, 9:45 AM IST

Updated : Nov 15, 2022, 10:52 AM IST

सागर। सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक और महान विधिवेत्ता डॉ. सर हरीसिंह गौर की जयंती को मध्यप्रदेश सरकार सागर के गौरव दिवस के रूप में मनाएगी. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह भी सागर गौरव दिवस में शामिल होंगे. शहर के हृदयस्थल तीन बत्ती गौर मूर्ति पर गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा. परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि गौरव दिवस की तैयारी जोरों पर चल रही है और अद्भुत कार्यक्रम होगा. पूरा शहर सजाया जाएगा. शहर में हर मोहल्ले में दीपक जलाएं जाएंगे. (sagar gaurav divas dr harisingh gour gaur jaynti)

गौर जयंती पर पूरा शहर रोशनी से जगमगाएगा

हरीसिंह गौर के लिए समर्पित सागर गौरव दिवसः सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक dr. Harisingh Gour की जयंती सागर शहर उत्सव के रूप में मनाता आ रहा है. अब मध्यप्रदेश सरकार भी गौर जयंती सागर गौरव दिवस के रूप में मनाएगी. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि शिवराज सरकार ने फैसला लिया है कि ग्राम पंचायत से लेकर हर कस्बे और शहर का गौरव दिवस मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सागर के लोग गौर जयंती उत्सव के रूप में मनाते हैं. सागर का गौरव दिवस भी गौर जयंती के दिन मनाया जाएगा. गौरव दिवस की तैयारियों का सिलसिला जारी है और प्रशासन और जनप्रतिनिधि भी लगातार बैठकें कर आयोजन की रूपरेखा बना रहे हैं. (sagar gaurav divas dr harisingh gour gaur jaynti)

Sagar Gaurav Divas के रूप में 26 नवंबर को मनाई जायेगी डॉ. हरीसिंह गौर की जयंती

दीपावली सी रोशनी और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमः Minister Govind Singh Rajput ने बताया कि गौरव दिवस का कार्यक्रम भव्य और अद्भुत होगा. पूरे सागर शहर की सजावट की जाएगी. हर मोहल्ले में दीपक जलाए जाएंगे. शहर के हृदयस्थल पर तीनबत्ती गौर मूर्ति पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. किसी बड़े कलाकार की प्रस्तुति होगी. उन्होंने अनौपचारिक चर्चा में बताया कि सोनू निगम से बात की जा रही है. (chief minister shivraj will also be present)

सागर। सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक और महान विधिवेत्ता डॉ. सर हरीसिंह गौर की जयंती को मध्यप्रदेश सरकार सागर के गौरव दिवस के रूप में मनाएगी. मुख्यमंत्री शिवराजसिंह भी सागर गौरव दिवस में शामिल होंगे. शहर के हृदयस्थल तीन बत्ती गौर मूर्ति पर गौरव दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा. परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि गौरव दिवस की तैयारी जोरों पर चल रही है और अद्भुत कार्यक्रम होगा. पूरा शहर सजाया जाएगा. शहर में हर मोहल्ले में दीपक जलाएं जाएंगे. (sagar gaurav divas dr harisingh gour gaur jaynti)

गौर जयंती पर पूरा शहर रोशनी से जगमगाएगा

हरीसिंह गौर के लिए समर्पित सागर गौरव दिवसः सागर विश्वविद्यालय के संस्थापक dr. Harisingh Gour की जयंती सागर शहर उत्सव के रूप में मनाता आ रहा है. अब मध्यप्रदेश सरकार भी गौर जयंती सागर गौरव दिवस के रूप में मनाएगी. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने बताया कि शिवराज सरकार ने फैसला लिया है कि ग्राम पंचायत से लेकर हर कस्बे और शहर का गौरव दिवस मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि सागर के लोग गौर जयंती उत्सव के रूप में मनाते हैं. सागर का गौरव दिवस भी गौर जयंती के दिन मनाया जाएगा. गौरव दिवस की तैयारियों का सिलसिला जारी है और प्रशासन और जनप्रतिनिधि भी लगातार बैठकें कर आयोजन की रूपरेखा बना रहे हैं. (sagar gaurav divas dr harisingh gour gaur jaynti)

Sagar Gaurav Divas के रूप में 26 नवंबर को मनाई जायेगी डॉ. हरीसिंह गौर की जयंती

दीपावली सी रोशनी और भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमः Minister Govind Singh Rajput ने बताया कि गौरव दिवस का कार्यक्रम भव्य और अद्भुत होगा. पूरे सागर शहर की सजावट की जाएगी. हर मोहल्ले में दीपक जलाए जाएंगे. शहर के हृदयस्थल पर तीनबत्ती गौर मूर्ति पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. किसी बड़े कलाकार की प्रस्तुति होगी. उन्होंने अनौपचारिक चर्चा में बताया कि सोनू निगम से बात की जा रही है. (chief minister shivraj will also be present)

Last Updated : Nov 15, 2022, 10:52 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.