सागर। कोरोना मरीजों को ठीक करने के बाद खुद संक्रमित हुए बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सत्येंद्र मिश्रा का हैदराबाद में सोमवार से इलाज शुरू हो गया है. उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. वहीं आज दोपहर बाद उनका फिर से चिकित्सीय परीक्षण किया जाएगा.
हैदराबाद के डॉक्टरों ने तय किया है कि चार-पांच दिनों तक उनके स्वास्थ्य पर खास तौर पर नजर रखी जायेगी. उसके बाद दोबारा सीटी स्कैन कर स्थिति के अनुसार निर्णय लिया जाएगा. अगर जरूरत पड़ी, तो 15 दिन बाद ईसीएमओ किया जाएगा. डॉक्टर सत्येंद्र के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सभी ने दुआओं की अपील की है.
डॉ. सत्येंद्र मिश्रा का इलाज शुरू, एयरलिफ्ट के लिए बनाया गया 175 किमी ग्रीन कॉरिडोर
हैदराबाद के यशोदा हॉस्पिटल में डॉ. अपार जिंदल के निर्देशन में इलाज शुरू
हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में डॉक्टर अपार जिंदल के देखरेख में डॉ. सत्येंद्र मिश्रा का इलाज शुरू हो चुका है. फिलहाल उनकी हालत स्थिर है. वेंटिलेटर पर ऑक्सीजन का सेचुरेशन 91 है. आज दोपहर 3 बजे के बाद उनका फिर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा. बाकी उनके सभी अंग ठीक काम कर रहे हैं. चार-पांच दिन तक उनके स्वास्थ्य पर नजर रखी जाएगी. उसके बाद दोबारा सीटी स्कैन किया जाएगा. अगर जरूरत पड़ी, तो 15 दिन बाद ईसीएमओ किया जाएगा.
क्या होता है ईसीएमओ ?
ईसीएमओ (एक्स्ट्रा कॉरपोरियल मेंब्रेन ऑक्सिजनेशन) डिवाइस को जीवन रक्षक तंत्र के तौर पर जाना जाता है. यह डिवाइस शरीर को उस वक्त ऑक्सीजन सप्लाई में मदद करता है, जब फेफड़े और दिल काम करना बंद कर देते हैं. इसका उपयोग तब किया जाता है, जब मरीज प्राकृतिक तरीकों से सांस नहीं ले पाता है.
डॉ. मिश्रा के साथियों ने की दुआओं की अपील
बुंदेलखंड चिकित्सा महाविद्यालय में डॉक्टर सत्येंद्र मिश्रा के साथी डॉक्टरों ने उनकी बेहतरी के लिए सभी से दुआओं की अपील की है.