ETV Bharat / state

पुलिस ने 6 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार - अंतरराज्यीय गांजा तस्करों

मोती नगर थाना पुलिस ने 6 अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. गांजा तस्करों के पास से पुलिस ने 75 किलो गांजा बरामद किया है.

Moti Nagar Police Station
मोती नगर थाना
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 12:14 PM IST

सागर। उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए सागर में गांजे की बड़ी खेप खपाने के इरादे से 6 अंतरराज्यीय तस्कर सागर पहुंचे. सागर की मोती नगर पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. ये तस्कर दो कार में 75 किलोग्राम गांजा लेकर सागर में बेचने आए थे. इस मामले में सागर के दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. गांजे की बाजार की कीमत करीब साढ़े 7 लाख रुपए बताई जा रही है.

6 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की थी घेराबंदी

दरअसल सागर की मोती नगर थाना पुलिस को गांजे की बड़ी खेप सागर आने की सूचना मिली थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मोती नगर पुलिस ने भोपाल- झांसी बायपास पर चेकिंग शुरू कर दी. वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस टीम को दो चार पहिया वाहनों पर शक हुआ. पुलिस टीम ने दोनों गाड़ियों को रोककर कार में सवार युवकों से पूछताछ की और तलाशी ली, तो चार प्लास्टिक की बोरियां बरामद हुई. पुलिस ने जब बोरियां खोली, तो करीब 75 किलोग्राम गांजा इन बोरियों में रखा हुआ था.

  • उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के गिरफ्तार आरोपी

गांजा तस्करी के मामले में छत्तीसगढ़ के पांच आरोपियों सहित एक उड़ीसा के गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों का सागर के जिन गांजा तस्करों से सौदा तय हुआ था. वह फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 51 अवैध हथियारों के साथ पांच गिरफ्तार

  • गांजा तस्करी का जाल तोड़ने की कोशिश कर रही पुलिस

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि उड़ीसा के गांजा तस्कर सागर के फरार आरोपियों को गांजे की डिलीवरी देने के लिए आए थे. शुरुआती पूछताछ के आधार पर मोती नगर पुलिस सागर में फैले गांजा तस्करी के इस जाल को तोड़ने की कोशिश कर रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के गांजा तस्कर लंबे समय से सागर जिले में तस्करी के काम में लिप्त हैं.

सागर। उड़ीसा से छत्तीसगढ़ होते हुए सागर में गांजे की बड़ी खेप खपाने के इरादे से 6 अंतरराज्यीय तस्कर सागर पहुंचे. सागर की मोती नगर पुलिस ने तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. ये तस्कर दो कार में 75 किलोग्राम गांजा लेकर सागर में बेचने आए थे. इस मामले में सागर के दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. गांजे की बाजार की कीमत करीब साढ़े 7 लाख रुपए बताई जा रही है.

6 अंतरराज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार
  • मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की थी घेराबंदी

दरअसल सागर की मोती नगर थाना पुलिस को गांजे की बड़ी खेप सागर आने की सूचना मिली थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मोती नगर पुलिस ने भोपाल- झांसी बायपास पर चेकिंग शुरू कर दी. वाहनों की चेकिंग कर रही पुलिस टीम को दो चार पहिया वाहनों पर शक हुआ. पुलिस टीम ने दोनों गाड़ियों को रोककर कार में सवार युवकों से पूछताछ की और तलाशी ली, तो चार प्लास्टिक की बोरियां बरामद हुई. पुलिस ने जब बोरियां खोली, तो करीब 75 किलोग्राम गांजा इन बोरियों में रखा हुआ था.

  • उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के गिरफ्तार आरोपी

गांजा तस्करी के मामले में छत्तीसगढ़ के पांच आरोपियों सहित एक उड़ीसा के गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इन आरोपियों का सागर के जिन गांजा तस्करों से सौदा तय हुआ था. वह फरार होने में कामयाब रहे. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह का पर्दाफाश, 51 अवैध हथियारों के साथ पांच गिरफ्तार

  • गांजा तस्करी का जाल तोड़ने की कोशिश कर रही पुलिस

पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि उड़ीसा के गांजा तस्कर सागर के फरार आरोपियों को गांजे की डिलीवरी देने के लिए आए थे. शुरुआती पूछताछ के आधार पर मोती नगर पुलिस सागर में फैले गांजा तस्करी के इस जाल को तोड़ने की कोशिश कर रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के गांजा तस्कर लंबे समय से सागर जिले में तस्करी के काम में लिप्त हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.