सागर। जिले के बीना रिफाइनरी के नजदीक ग्राम आगासोद चक्र में मध्यप्रदेश शासन द्वारा कोविड मरीजों के बेहतर इलाज के लिए 1000 बेड का अस्पताल अस्थाई रूप से बनाया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है. बताया जा रहा है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को कोविड अस्पताल का निरीक्षण करने जाएंगे. यहां सीएम शिवराज ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण करेंगे और अधिकारियों की बैठक लेंगे. दस दिन में इस अस्पताल को शुरू करने की कोशिश हो रही है.
जल्द शुरू होगा दूसरा प्लांट
कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि रिफाइनरी मरीजों के लिए ऑक्सीजन सप्लाई करेगी. ऑक्सीजन का एक प्लांट रिफाइनरी द्वारा शुरू कर दिया गया है और दूसरा प्लांट भी दो दिन में शुरू हो जाएगा. मध्यप्रदेश शासन द्वारा एक अस्थाई अस्पताल, बाजार पेठ का बीना रिफाइनरी के नजदीक ग्राम आवास योजना बनायी जा रही है. इस संदर्भ में सभी एजेंसियों से बात कर ली गई है.
शादी में दस से ज्यादा लोग नहीं होंगे शामिल, सीएम ने दिए निर्देश
कलेक्टर दीपक सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अस्थाई अस्पताल की पूरी जानकारी ली और वे स्वेम भी इस अस्पताल के निर्माण के पूर्व निरीक्षण हेतु आ रहे हैं. कलेक्टर ने बताया कि रिफाइनरी द्वारा जो ऑक्सीजन सप्लाई होगी. उससे मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा और ऑक्सीजन की कमी को भी दूर किया जा सकेगा. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन का एक प्लांट शुरू हो चुका है. दूसरा प्लांट भी दो दिन में ही शुरू हो जाएगा.