देवास: पशु-पक्षी भी प्रेम के प्यासे होते हैं. जानवरों से इंसानों की दोस्ती के रिश्ते पर बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं. फिल्म 'हाथी मेरे साथी' में राजेश खन्ना की हाथी से दोस्ती और फिल्म 'तेरी मेहरबानियां' में जैकी श्राफ की डॉगी से दोस्ती को कौन भुला सकता है. ऐसा ही एक और रिश्ता रील में नहीं बल्कि रियल लाइफ में फिर दिखा. दरअसल, देवास जिले के कन्नौद की थाना प्रभारी की एक नंदी से दोस्ती की चर्चा पूरे जिले में है. थाना प्रभारी का नंदी बीमारी के कारण अब इस दुनिया में नहीं है. थाना प्रभारी बगैर नंदी के गमगीन हैं.
डेढ़ साल पहले नंदी का इलाज कराया, तभी से दोस्ती
कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी और नंदी (सांड़) की डेढ़ साल की गहरी दोस्ती शुक्रवार को टूट गई. दोस्त नंदी की बीमारी के चलते मौत होने पर थाना प्रभारी ने उसे नम आंखों से विदाई दी. थाना प्रभारी ने अपने दोस्त नंदी का अंतिम संस्कार किया. बता दें कि नंदी और थाना प्रभारी की दोस्ती कन्नौद की हर गली, मोहल्ले में चर्चा का विषय थी. दोनों साथ में बाजार में घूमते थे और जब नंदी का अंत समय आया तब भी थाना प्रभारी तहजीब काजी उसी के सथ थे.
- बस छू ही लेते बाघ और भालू, एक्टर केके मेनन ने क्यों बिताए 4 दिन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में
- मुरैना में स्कूटी सवार साहित्यकार को सांड़ ने उठाकर फेंका, दर्दनाक मौत
नंदी को उसका मनपसंद खाना खिलाते थे थाना प्रभारी
थाना प्रभारी तहजीब काजी बताते हैं "डेढ़ साल पहले नंदी के बीमार पड़ने पर उसका उपचार कराया था. तभी से उनकी नंदी से दोस्ती हो गई." ये दोस्ती इस कदर थी कि थाना प्रभारी रोज पुलिस थाने के सामने और अपने सरकारी आवास के सामने उसे मनपसंद खाना खिलाते थे. थाना प्रभारी काजी के साथ ही पुलिस स्टाफ भी नंदी से प्रेम करते थे. जब शुक्रवार को नंदी का निधन हुआ तो थाना प्रभारी ने पूरे स्टाफ के साथ उसे अंतिम सलामी दी. नंदी का अंतिम संस्कार नेमावर मार्ग स्थित दशहरा मैदान पर किया गया.