ETV Bharat / state

थानेदार और 'नंदी' की डेढ़ साल की दोस्ती टूटी, नम आंखों से खाकी में अंतिम विदाई - TI AND BULL FRIENDSHIP

देवास जिले के कन्नौद में थाना प्रभारी और नंदी की दोस्ती के चर्चे, आखिरकार नंदी ने बीमारी के बाद अलविदा कहा

TI and Bull friendship
थाना प्रभारी और 'नंदी' की डेढ़ साल की दोस्ती टूटी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 10, 2025, 2:48 PM IST

Updated : Jan 10, 2025, 6:45 PM IST

देवास: पशु-पक्षी भी प्रेम के प्यासे होते हैं. जानवरों से इंसानों की दोस्ती के रिश्ते पर बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं. फिल्म 'हाथी मेरे साथी' में राजेश खन्ना की हाथी से दोस्ती और फिल्म 'तेरी मेहरबानियां' में जैकी श्राफ की डॉगी से दोस्ती को कौन भुला सकता है. ऐसा ही एक और रिश्ता रील में नहीं बल्कि रियल लाइफ में फिर दिखा. दरअसल, देवास जिले के कन्नौद की थाना प्रभारी की एक नंदी से दोस्ती की चर्चा पूरे जिले में है. थाना प्रभारी का नंदी बीमारी के कारण अब इस दुनिया में नहीं है. थाना प्रभारी बगैर नंदी के गमगीन हैं.

डेढ़ साल पहले नंदी का इलाज कराया, तभी से दोस्ती

कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी और नंदी (सांड़) की डेढ़ साल की गहरी दोस्ती शुक्रवार को टूट गई. दोस्त नंदी की बीमारी के चलते मौत होने पर थाना प्रभारी ने उसे नम आंखों से विदाई दी. थाना प्रभारी ने अपने दोस्त नंदी का अंतिम संस्कार किया. बता दें कि नंदी और थाना प्रभारी की दोस्ती कन्नौद की हर गली, मोहल्ले में चर्चा का विषय थी. दोनों साथ में बाजार में घूमते थे और जब नंदी का अंत समय आया तब भी थाना प्रभारी तहजीब काजी उसी के सथ थे.

देवास जिले के कन्नौद में थाना प्रभारी और नंदी (ETV BHARAT)

नंदी को उसका मनपसंद खाना खिलाते थे थाना प्रभारी

थाना प्रभारी तहजीब काजी बताते हैं "डेढ़ साल पहले नंदी के बीमार पड़ने पर उसका उपचार कराया था. तभी से उनकी नंदी से दोस्ती हो गई." ये दोस्ती इस कदर थी कि थाना प्रभारी रोज पुलिस थाने के सामने और अपने सरकारी आवास के सामने उसे मनपसंद खाना खिलाते थे. थाना प्रभारी काजी के साथ ही पुलिस स्टाफ भी नंदी से प्रेम करते थे. जब शुक्रवार को नंदी का निधन हुआ तो थाना प्रभारी ने पूरे स्टाफ के साथ उसे अंतिम सलामी दी. नंदी का अंतिम संस्कार नेमावर मार्ग स्थित दशहरा मैदान पर किया गया.

देवास: पशु-पक्षी भी प्रेम के प्यासे होते हैं. जानवरों से इंसानों की दोस्ती के रिश्ते पर बॉलीवुड में कई फिल्में बन चुकी हैं. फिल्म 'हाथी मेरे साथी' में राजेश खन्ना की हाथी से दोस्ती और फिल्म 'तेरी मेहरबानियां' में जैकी श्राफ की डॉगी से दोस्ती को कौन भुला सकता है. ऐसा ही एक और रिश्ता रील में नहीं बल्कि रियल लाइफ में फिर दिखा. दरअसल, देवास जिले के कन्नौद की थाना प्रभारी की एक नंदी से दोस्ती की चर्चा पूरे जिले में है. थाना प्रभारी का नंदी बीमारी के कारण अब इस दुनिया में नहीं है. थाना प्रभारी बगैर नंदी के गमगीन हैं.

डेढ़ साल पहले नंदी का इलाज कराया, तभी से दोस्ती

कन्नौद थाना प्रभारी तहजीब काजी और नंदी (सांड़) की डेढ़ साल की गहरी दोस्ती शुक्रवार को टूट गई. दोस्त नंदी की बीमारी के चलते मौत होने पर थाना प्रभारी ने उसे नम आंखों से विदाई दी. थाना प्रभारी ने अपने दोस्त नंदी का अंतिम संस्कार किया. बता दें कि नंदी और थाना प्रभारी की दोस्ती कन्नौद की हर गली, मोहल्ले में चर्चा का विषय थी. दोनों साथ में बाजार में घूमते थे और जब नंदी का अंत समय आया तब भी थाना प्रभारी तहजीब काजी उसी के सथ थे.

देवास जिले के कन्नौद में थाना प्रभारी और नंदी (ETV BHARAT)

नंदी को उसका मनपसंद खाना खिलाते थे थाना प्रभारी

थाना प्रभारी तहजीब काजी बताते हैं "डेढ़ साल पहले नंदी के बीमार पड़ने पर उसका उपचार कराया था. तभी से उनकी नंदी से दोस्ती हो गई." ये दोस्ती इस कदर थी कि थाना प्रभारी रोज पुलिस थाने के सामने और अपने सरकारी आवास के सामने उसे मनपसंद खाना खिलाते थे. थाना प्रभारी काजी के साथ ही पुलिस स्टाफ भी नंदी से प्रेम करते थे. जब शुक्रवार को नंदी का निधन हुआ तो थाना प्रभारी ने पूरे स्टाफ के साथ उसे अंतिम सलामी दी. नंदी का अंतिम संस्कार नेमावर मार्ग स्थित दशहरा मैदान पर किया गया.

Last Updated : Jan 10, 2025, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.