ETV Bharat / state

MP Sagar रहली में सुनार नदी पर 23 करोड़ की लागत से बने अटल सेतु का लोकार्पण - देश का सर्वश्रेष्ठ अभ्यारण्य होगा नौरादेही

अटल सेतु रहली की जीवन रेखा है. रहली को स्मार्ट से स्मार्ट सिटी बनाया जाएगा. साथ ही रहली में उद्यानिकी महाविद्यालय प्रारंभ होगा. नौरादेही अभ्यारण (Nauradehi Sanctuary) को देश का सर्वश्रेष्ठ अभ्यारण्य बनाकर यहां चीते लाए जाएंगे. यह बात लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने सुनार नदी पर तैयार किए गए 23 करोड़ के अटल सेतु के लोकार्पण (Inauguration of Atal Setu) के अवसर पर कही. मंत्री भार्गव ने भावुक होते हुए कहा कि मैं रहूं न रहूं, लेकिन रहली विधानसभा क्षेत्र की बुनियाद इतनी मजबूत रहेगी कि मेरे जाने के बाद भी रहली विधानसभा क्षेत्र का विकास अवरुद्ध नहीं होगा.

Inauguration of Atal Setu Sunar river in Rahli
MP Sagar रहली में सुनार नदी पर 23 करोड़ की लागत से बने अटल सेतु का लोकार्पण
author img

By

Published : Dec 26, 2022, 2:06 PM IST

MP Sagar रहली में सुनार नदी पर 23 करोड़ की लागत से बने अटल सेतु का लोकार्पण

सागर। सुनार नदी पर तैयार किए गए अत्याधुनिक अटल सेतु के लोकार्पण के अवसर पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र आवागमन के मामले में किसी भी महानगर से पीछे नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि वह रहली विधानसभा क्षेत्र को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए संकल्पित हैं.आने वाले सालों में महानगरों की तर्ज पर स्मार्ट सिटी तैयार करेंगे. रहली में उद्यानिकी महाविद्यालय के लिए 5 करोड़ की राशि का आरंभिक तौर पर स्वीकृत हो गई है. यह महाविद्यालय प्रदेश का दूसरा महाविद्यालय होगा.

देश का सर्वश्रेष्ठ अभ्यारण्य होगा नौरादेही : गोपाल भार्गव ने नौरादेही अभ्यारण्य के बारे में कहा कि इसे देश का सर्वश्रेष्ठ अभ्यारण्य बनाया जाएगा. नौरादेही अभ्यारण्य में चीते के साथ-साथ अन्य वन्य प्राणी भी लाए जा रहे हैं. इस अभ्यारण में पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए समस्त मूलभूत सुविधाएं जैसे विश्रामगृह, होटल सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि रहली के वे लोग अत्यंत भाग्यशाली हैं, जोकि सुनार एवं देहार नदी के समीप रह रहे हैं. अटल सेतु के आगे 7 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सड़क तैयार की जा रही है, जिसको देखने बाहर के लोग आएंगे. मंत्री भार्गव ने अटल सेतु से मोहार अस्पताल चौराहे तक डिवाइडर स्ट्रीट लाइट एवं ड्रेनेज सिस्टम सहित फोरलेन मार्ग निर्माण लागत 710 लाख व रहली चांदपुर मार्ग से बरखेरा सिकंदर मार्ग लागत 177 लाख का भूमिपूजन किया.

Inauguration of Atal Setu Sunar river in Rahli
MP Sagar रहली में सुनार नदी पर 23 करोड़ की लागत से बने अटल सेतु का लोकार्पण
Inauguration of Atal Setu Sunar river in Rahli
MP Sagar रहली में सुनार नदी पर 23 करोड़ की लागत से बने अटल सेतु का लोकार्पण

तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन : अटल सेतु के लोकार्पण के साथ ही मंत्री गोपाल भार्गव की प्रेरणा से उन्हीं के निर्देशन और संरक्षण में त्रिदिवसीय रहली सांस्कृतिक महोत्सव 2022 का शुभारंभ हुआ. 25 से शुरू हुआ यह महोत्सव 26 एवं 27 दिसम्बर को भी होगा. प्रतिदिन साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ क्षेत्र की युवा पीढ़ी के सम्मान में “युवा संवाद“ का विशेष आयोजन किया जा रहा है. रहली सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष अभिषेक भार्गव ने बताया कि प्रथम दिवस प्रसिद्ध टीवी शो सारेगामापा में अपनी प्रस्तुति दे चुके गंजबासौदा के निवासी शरद शर्मा एवं उनके साथ प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा कलाकारों द्वारा भव्य प्रस्तुति, मुम्बई के प्रसिद्ध डांस ग्रुप अनिल डांस क्रू के कलाकारों द्वारा मनमोहक एवं भव्य रंगारंग कार्यक्रम हुआ.

Inauguration of Atal Setu Sunar river in Rahli
MP Sagar रहली में सुनार नदी पर 23 करोड़ की लागत से बने अटल सेतु का लोकार्पण
Inauguration of Atal Setu Sunar river in Rahli
MP Sagar रहली में सुनार नदी पर 23 करोड़ की लागत से बने अटल सेतु का लोकार्पण

MP Sagar मंत्री गोपाल भार्गव का निराला अंदाज, गृह नगर में कहीं पान खाते तो कहीं चंपी कराते आए नजर

आज होगा कवि सम्मेलन : 26 दिसम्बर को कवि सम्मेलन में वेदव्रत वाजपेयी ’ओज’ लखनऊ, अखिलेश चंद्र द्विवेदी ’हास्य’ प्रयागराज, हाशिम फिरोजाबादी शायर, फिरोजाबाद ’गीत-गजल’ अहमदाबाद, सुमित्रा सरल, अमन अक्षर ’गीतकार’ इंदौर, विकास बौखल ’हास्य’ बारांबाकी, कवि वीरेन्द्र जैन ’विद्रोही’ मंच संचालक, ललितपुर उपस्थित रहेंगे. वहीं कार्यक्रम के तीसरे दिवस युवा संवाद विश्व प्रसिद्ध सिने अभिनेता, साहित्यकार, युवा विचारक एवं चिंतक आशुतोष राणा के साथ रहली विधानसभा एवं बुन्देलखण्ड के युवाओं का समसामायिक, राजनैतिक, धार्मिक, साहित्यिक एवं ज्वलंत सामाजिक विषयों पर संवाद होगा.

MP Sagar रहली में सुनार नदी पर 23 करोड़ की लागत से बने अटल सेतु का लोकार्पण

सागर। सुनार नदी पर तैयार किए गए अत्याधुनिक अटल सेतु के लोकार्पण के अवसर पर लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि रहली विधानसभा क्षेत्र आवागमन के मामले में किसी भी महानगर से पीछे नहीं रहेगा. उन्होंने कहा कि वह रहली विधानसभा क्षेत्र को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए संकल्पित हैं.आने वाले सालों में महानगरों की तर्ज पर स्मार्ट सिटी तैयार करेंगे. रहली में उद्यानिकी महाविद्यालय के लिए 5 करोड़ की राशि का आरंभिक तौर पर स्वीकृत हो गई है. यह महाविद्यालय प्रदेश का दूसरा महाविद्यालय होगा.

देश का सर्वश्रेष्ठ अभ्यारण्य होगा नौरादेही : गोपाल भार्गव ने नौरादेही अभ्यारण्य के बारे में कहा कि इसे देश का सर्वश्रेष्ठ अभ्यारण्य बनाया जाएगा. नौरादेही अभ्यारण्य में चीते के साथ-साथ अन्य वन्य प्राणी भी लाए जा रहे हैं. इस अभ्यारण में पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए समस्त मूलभूत सुविधाएं जैसे विश्रामगृह, होटल सहित अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं. मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि रहली के वे लोग अत्यंत भाग्यशाली हैं, जोकि सुनार एवं देहार नदी के समीप रह रहे हैं. अटल सेतु के आगे 7 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक सड़क तैयार की जा रही है, जिसको देखने बाहर के लोग आएंगे. मंत्री भार्गव ने अटल सेतु से मोहार अस्पताल चौराहे तक डिवाइडर स्ट्रीट लाइट एवं ड्रेनेज सिस्टम सहित फोरलेन मार्ग निर्माण लागत 710 लाख व रहली चांदपुर मार्ग से बरखेरा सिकंदर मार्ग लागत 177 लाख का भूमिपूजन किया.

Inauguration of Atal Setu Sunar river in Rahli
MP Sagar रहली में सुनार नदी पर 23 करोड़ की लागत से बने अटल सेतु का लोकार्पण
Inauguration of Atal Setu Sunar river in Rahli
MP Sagar रहली में सुनार नदी पर 23 करोड़ की लागत से बने अटल सेतु का लोकार्पण

तीन दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन : अटल सेतु के लोकार्पण के साथ ही मंत्री गोपाल भार्गव की प्रेरणा से उन्हीं के निर्देशन और संरक्षण में त्रिदिवसीय रहली सांस्कृतिक महोत्सव 2022 का शुभारंभ हुआ. 25 से शुरू हुआ यह महोत्सव 26 एवं 27 दिसम्बर को भी होगा. प्रतिदिन साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के साथ क्षेत्र की युवा पीढ़ी के सम्मान में “युवा संवाद“ का विशेष आयोजन किया जा रहा है. रहली सांस्कृतिक महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष अभिषेक भार्गव ने बताया कि प्रथम दिवस प्रसिद्ध टीवी शो सारेगामापा में अपनी प्रस्तुति दे चुके गंजबासौदा के निवासी शरद शर्मा एवं उनके साथ प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा कलाकारों द्वारा भव्य प्रस्तुति, मुम्बई के प्रसिद्ध डांस ग्रुप अनिल डांस क्रू के कलाकारों द्वारा मनमोहक एवं भव्य रंगारंग कार्यक्रम हुआ.

Inauguration of Atal Setu Sunar river in Rahli
MP Sagar रहली में सुनार नदी पर 23 करोड़ की लागत से बने अटल सेतु का लोकार्पण
Inauguration of Atal Setu Sunar river in Rahli
MP Sagar रहली में सुनार नदी पर 23 करोड़ की लागत से बने अटल सेतु का लोकार्पण

MP Sagar मंत्री गोपाल भार्गव का निराला अंदाज, गृह नगर में कहीं पान खाते तो कहीं चंपी कराते आए नजर

आज होगा कवि सम्मेलन : 26 दिसम्बर को कवि सम्मेलन में वेदव्रत वाजपेयी ’ओज’ लखनऊ, अखिलेश चंद्र द्विवेदी ’हास्य’ प्रयागराज, हाशिम फिरोजाबादी शायर, फिरोजाबाद ’गीत-गजल’ अहमदाबाद, सुमित्रा सरल, अमन अक्षर ’गीतकार’ इंदौर, विकास बौखल ’हास्य’ बारांबाकी, कवि वीरेन्द्र जैन ’विद्रोही’ मंच संचालक, ललितपुर उपस्थित रहेंगे. वहीं कार्यक्रम के तीसरे दिवस युवा संवाद विश्व प्रसिद्ध सिने अभिनेता, साहित्यकार, युवा विचारक एवं चिंतक आशुतोष राणा के साथ रहली विधानसभा एवं बुन्देलखण्ड के युवाओं का समसामायिक, राजनैतिक, धार्मिक, साहित्यिक एवं ज्वलंत सामाजिक विषयों पर संवाद होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.