सागर। केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण एवं जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि, भारत जोड़ो यात्रा जब देश तोड़ने वालों के साथ निकाली जा रही है, तो ऐसी यात्रा का कोई मकसद नहीं रह जाता है. दरअसल, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल डॉ हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में चल रहे गौर उत्सव कार्यक्रम में शामिल होने सागर पहुंचे थे, जहां मीडिया से बातचीत के दौरान भारत जोड़ो यात्रा को लेकर बयान दिया.
ऐसी भारत जोड़ो यात्रा निकालने का मकसद नहीं: मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश में प्रवेश के पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, "राजनीतिक पार्टियों के कार्यक्रम चलते रहते हैं, मैं इससे ज्यादा कोई टिप्पणी नहीं करता हूं, लेकिन भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के बारे में इतना ही कहूंगा कि कांग्रेस को अभी भी बाज आना चाहिए. जो देश को तोड़ने वाले लोग हैं, उनको साथ लेकर भारत जोड़ो यात्रा निकालने का मकसद नहीं रह जाता है."
मध्यप्रदेश में प्रवेश के पहले हो रही है सियासत: गौरतलब है कि आगामी 23 नवंबर को भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में प्रवेश करने वाली है, भारत जोड़ो यात्रा के मध्य प्रदेश में प्रवेश के पहले सियासत तेज हो गई है. सत्ताधारी दल बीजेपी और कांग्रेस के बीच जमकर बयानबाजी हो रही है, हाल ही में मध्य प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव ने यात्रा को निरर्थक बताते हुए कांग्रेस पार्टी को लाश करार दिया था. उन्होंने कहा था कि, "कांग्रेस पार्टी खत्म हो चुकी है और भारत जोड़ो यात्रा से उसको कोई फायदा होने वाला नहीं है, क्योंकि लाश में इंजेक्शन लगाने से कोई जिंदा नहीं हो जाता है."