सागर। कोरोना महामारी के चलते पूरे देश में जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है,उन्हें राष्ट्रीय आपदा कोष से आर्थिक मदद दी जा रही है. इस योजना के तहत मृतकों के वारिसों के लिए 50 हजार की अनुग्रह राशि दी जा रही है. अनुग्रह राशि के नाम पर भी लूट मची है. दरअसल, सागर जिले में 556 लोगों के खातों में यह राशि ट्रांसफर की जा चुकी है, जबकि कोरोना से होने में वाली मौत का अधिकारिक आंकड़ा (Sagar corona death) 433 है. अब इस मामले में प्रशासन ने चुपके-चुपके जांच शुरू कर दी है.
उज्जैन के ग्रेसिम प्लांट से गैस लीकः शहर में छाए धुएं के बादल, सांस लेने में तकलीफ, लोगों में हड़कंप
आधिकारिक मौत 433 लेकिन 556 खातों में गई राशि
केंद्र सरकार द्वारा कोरोना की पहली और दूसरी लहर में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को राष्ट्रीय आपदा कोष के माध्यम से 50 हजार सहायता राशि का ऐलान किया. इस योजना के तहत राशि वितरण काम शुरू होते ही लोगों ने आवेदन किया. आवेदन सही पाए जाने के बाद सागर जिला प्रशासन द्वारा 556 लोगों के खातों में 50-50 हजार की राशि ट्रांसफर ( sagar corona exgratia amount) कर दी गई. लेकिन बाद में जब कोरोना के कारण जिले में हुई मौतों की जांच पड़ताल की गई,तो पता चला कि सागर जिले में कोरोना से अधिकृत मौतों का आंकड़ा 433 है (Sagar corona death).
सागर के कई लोगों की दूसरे जिले में हुई मौत- कलेक्टर
इस मामले में जिला कलेक्टर दीपक आर्य का कहना है कि आवेदनों की संख्या ज्यादा होने का कारण अधिकतर मामलों में मृत्यु जिले के बाहर होने के कारण आया है. इसके अलावा सभी प्रकरणों की जांच भी कराई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ से मृतकों के विवाहित वारिसों के मामले में दिशा-निर्देश नहीं होने के कारण फिलहाल प्रशासन से अभिमत मांगा गया है. हर मामले की पूरी जांच की जा रही है.