ETV Bharat / state

सागर में मंत्री के भाई व पंचायत अध्यक्ष पर लगे जमीन हड़पने के आरोप, महंत ने दी आत्महत्या की धमकी

author img

By

Published : Dec 15, 2022, 2:35 PM IST

सागर जिले के जैसीनगर विकासखंड के श्री जानकी रमण मंदिर बरखेड़ा के महंत व व्यवस्थापक जगदीश दास ने आत्महत्या की चेतावनी दी है. उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भाई व जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत और एसडीएम सपना त्रिपाठी पर मंदिर की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. वहीं हीरा सिंह ने अपनी सफाई में कहा है कि मेरे या मेरे परिवार का किसी भी तरह से मंदिर की जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं है और किसी तरह से लेना-देना नहीं है. इस तरह के सभी आरोप निराधार मन गढ़ंत है. (Minister brother accused of land grabbing in sagar)

minister brother accused of land grabbing in sagar
सागर में मंत्री के भाई व पंचायत अध्यक्ष पर लगे जमीन हड़पने के आरोप
सागर में मंत्री के भाई व पंचायत अध्यक्ष पर लगे जमीन हड़पने के आरोप

सागर। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के जिला पंचायत अध्यक्ष भाई हीरा सिंह राजपूत पर एक मंदिर की जमीन हड़पने के आरोप लगे हैं. मंदिर के व्यवस्थापक ने मंत्री के भाई और सागर एसडीएम सपना त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि मंत्री के भाई जमीन हड़पना चाहते हैं, इसलिए 2 साल से सागर एसडीएम सपना त्रिपाठी जमीन का नामांतरण नहीं कर रही हैं.अगर 26 जनवरी तक जमीन का नामांतरण नहीं हुआ,तो वह आत्महत्या कर लेंगे. (Minister brother accused of land grabbing in sagar) (Mahant threatened suicide)

पंचायत अध्यक्ष पर जमीन हड़पने का आरोपः सागर जिले के जैसीनगर के श्री जानकी रमण मंदिर बरखेड़ा महंत के व्यवस्थापक जगदीश दास ने पत्रकार वार्ता में राजस्व मंत्री सहित उनके जिला पंचायत अध्यक्ष भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सागर जिले के जैसीनगर विकासखंड के श्री जानकी रमण मंदिर बरखेड़ा महंत के व्यवस्थापक जगदीश दास ने आत्महत्या की चेतावनी दी है. उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, उनके जिला पंचायत अध्यक्ष भाई हीरा सिंह राजपूत और एसडीएम सपना त्रिपाठी पर मंदिर की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मंदिर की जमीन का 26 जनवरी 2023 तक नामांतरण नहीं हुआ, तो आत्महत्या कर लेंगे. जगदीशदास ने कहा कि कोर्ट ने मंदिर की जमीन मंदिर के महंत के नाम पर वापस कर दी, लेकिन एसडीएम कार्यालय से इसका नामांतरण लगभग 2 वर्षों से लंबित है. (panchayat president heera singh accused land grabbing)

हीरा सिंह राजपूत ने दी सफाईः राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के जिला पंचायत अध्यक्ष भाई हीरा सिंह राजपूत पर लगे गंभीर आरोपों के बाद हीरा सिंह राजपूत ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि ग्राम बरखेड़ा महंत में देव जानकी रमण मंदिर स्थित है. इसकी लगभग 125 एकड़ जमीन है. परंतु इतनी जमीन होने के बावजूद भी पूजा अर्चना नहीं हो पाती थी. इसको लेकर बरखेड़ा महंत और आसपास के लगभग एक दर्जन गांव के लोगो द्वारा एक धर्म सभा का आयोजन किया गया था. जिसकी सूचना ग्रामवासियों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार और जैसींनगर पुलिस के साथ मुझे भी दी थी. धर्मसभा की बैठक बरखेड़ा महंत प्रांगण में 11 जून 2021 को आयोजित की गई थी. जिसमें आस-पास के सभी जनप्रतिनिधि सहित 500 से अधिक ग्रामीणजन उपस्थित हुए थे. (Hira singh Rajput clarified)

गोविंद सिंह की पहल पर किसानों के हित में बड़ा फैसला, अब पटवारी भी कर सकेंगे सीमांकन

राजनीतिक द्वेष के चलते लगाए आरोपः हीरासिंह राजपूत ने कहा कि धर्मसभा में मंदिर के रखरखाव एवं पारदर्शिता रखने के लिए सरकारी देखरेख में एक कमेटी के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया था. इसी आधार पर एसडीओ राजस्व सागर द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया. जिसके द्वारा मंदिर और उसकी जमीन का कुशल संचालन एवं जमीन से आने वाले आय-व्यय का हिसाब तथा रखरखाव किया जा रहा है. इसका मौके पर जाकर प्रशासनिक तंत्र, जनप्रतिनिधि सहित आमजन मुआयना कर सकते है. मेरे या मेरे परिवार का किसी भी तरह से मंदिर की जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं है और किसी तरह से लेना-देना नहीं है. इस तरह के सभी आरोप निराधार मन गढ़ंत है. राजनीतिक द्वेष के चलते लोग इस तरह का आरोप लगा रहे हैं. ये लोग सुरखी में होने वाले विकास से इतना परेशान हो गए हैं कि कुछ भी आरोप लगा रहे हैं,लेकिन जनता सब जानती है. (Allegations made due to political hatred) (Mahant threatened suicide)

सागर में मंत्री के भाई व पंचायत अध्यक्ष पर लगे जमीन हड़पने के आरोप

सागर। प्रदेश के राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के जिला पंचायत अध्यक्ष भाई हीरा सिंह राजपूत पर एक मंदिर की जमीन हड़पने के आरोप लगे हैं. मंदिर के व्यवस्थापक ने मंत्री के भाई और सागर एसडीएम सपना त्रिपाठी पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या की चेतावनी दी है. उन्होंने कहा है कि मंत्री के भाई जमीन हड़पना चाहते हैं, इसलिए 2 साल से सागर एसडीएम सपना त्रिपाठी जमीन का नामांतरण नहीं कर रही हैं.अगर 26 जनवरी तक जमीन का नामांतरण नहीं हुआ,तो वह आत्महत्या कर लेंगे. (Minister brother accused of land grabbing in sagar) (Mahant threatened suicide)

पंचायत अध्यक्ष पर जमीन हड़पने का आरोपः सागर जिले के जैसीनगर के श्री जानकी रमण मंदिर बरखेड़ा महंत के व्यवस्थापक जगदीश दास ने पत्रकार वार्ता में राजस्व मंत्री सहित उनके जिला पंचायत अध्यक्ष भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सागर जिले के जैसीनगर विकासखंड के श्री जानकी रमण मंदिर बरखेड़ा महंत के व्यवस्थापक जगदीश दास ने आत्महत्या की चेतावनी दी है. उन्होंने मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, उनके जिला पंचायत अध्यक्ष भाई हीरा सिंह राजपूत और एसडीएम सपना त्रिपाठी पर मंदिर की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि मंदिर की जमीन का 26 जनवरी 2023 तक नामांतरण नहीं हुआ, तो आत्महत्या कर लेंगे. जगदीशदास ने कहा कि कोर्ट ने मंदिर की जमीन मंदिर के महंत के नाम पर वापस कर दी, लेकिन एसडीएम कार्यालय से इसका नामांतरण लगभग 2 वर्षों से लंबित है. (panchayat president heera singh accused land grabbing)

हीरा सिंह राजपूत ने दी सफाईः राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के जिला पंचायत अध्यक्ष भाई हीरा सिंह राजपूत पर लगे गंभीर आरोपों के बाद हीरा सिंह राजपूत ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि ग्राम बरखेड़ा महंत में देव जानकी रमण मंदिर स्थित है. इसकी लगभग 125 एकड़ जमीन है. परंतु इतनी जमीन होने के बावजूद भी पूजा अर्चना नहीं हो पाती थी. इसको लेकर बरखेड़ा महंत और आसपास के लगभग एक दर्जन गांव के लोगो द्वारा एक धर्म सभा का आयोजन किया गया था. जिसकी सूचना ग्रामवासियों द्वारा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार और जैसींनगर पुलिस के साथ मुझे भी दी थी. धर्मसभा की बैठक बरखेड़ा महंत प्रांगण में 11 जून 2021 को आयोजित की गई थी. जिसमें आस-पास के सभी जनप्रतिनिधि सहित 500 से अधिक ग्रामीणजन उपस्थित हुए थे. (Hira singh Rajput clarified)

गोविंद सिंह की पहल पर किसानों के हित में बड़ा फैसला, अब पटवारी भी कर सकेंगे सीमांकन

राजनीतिक द्वेष के चलते लगाए आरोपः हीरासिंह राजपूत ने कहा कि धर्मसभा में मंदिर के रखरखाव एवं पारदर्शिता रखने के लिए सरकारी देखरेख में एक कमेटी के गठन का प्रस्ताव पारित किया गया था. इसी आधार पर एसडीओ राजस्व सागर द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया. जिसके द्वारा मंदिर और उसकी जमीन का कुशल संचालन एवं जमीन से आने वाले आय-व्यय का हिसाब तथा रखरखाव किया जा रहा है. इसका मौके पर जाकर प्रशासनिक तंत्र, जनप्रतिनिधि सहित आमजन मुआयना कर सकते है. मेरे या मेरे परिवार का किसी भी तरह से मंदिर की जमीन पर कोई भी कब्जा नहीं है और किसी तरह से लेना-देना नहीं है. इस तरह के सभी आरोप निराधार मन गढ़ंत है. राजनीतिक द्वेष के चलते लोग इस तरह का आरोप लगा रहे हैं. ये लोग सुरखी में होने वाले विकास से इतना परेशान हो गए हैं कि कुछ भी आरोप लगा रहे हैं,लेकिन जनता सब जानती है. (Allegations made due to political hatred) (Mahant threatened suicide)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.