सागर। सागर शहर सहित खुरई विधानसभा क्षेत्र की नगरीय निकायों के विकास का रोड में तय करने के लिए, नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक की. सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बैठक में जिले के आला अधिकारी शामिल थे. इस बैठक में सागर शहर सहित खुरई विधानसभा की सभी नगरीय निकायों का 5 साल का विकास का रोड मैप तैयार किया गया.
नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने ली बैठक
आज सागर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के कार्यालय में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में एक अहम बैठक हुई. बैठक में स्मार्ट सिटी सागर के 5 साल के रोड में पर चर्चा की गई. केंद्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत सागर शहर को विकसित करने के लिए मंजूरी दी गई. इस मामले में सागर शहर में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं. नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने शहर के विकास के लिए 5 साल का रोडमैप तैयार करने के निर्देश दिए. इसी सिलसिले में आज अहम बैठक आयोजित की गई. जिसमें जिला कलेक्टर सागर, नगर निगम और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी के अलावा खुरई विधानसभा के नगरीय निकायों के अधिकारी मौजूद थे.
कोरोना गाइडलाइन का पालन बड़ी चुनौती, खानापूर्ति से बचें वैज्ञानिकः हर्ष वर्धन
खुरई विधानसभा का भी होगा रोडमैप तैयार
खुरई नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का विधानसभा क्षेत्र है. खुरई विधानसभा क्षेत्र की खुरई नगर पालिका, बांदरी नगर परिषद और मालथौन नगर परिषद के 5 साल के विकास के रोड में पर भी इस बैठक में चर्चा हुई है. बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री मैं सागर सहित खुरई विधानसभा की नगरीय निकायों के विकास कार्य को समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं.
विकास कार्य में आए तेजी
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निर्देश है कि सभी नगरीय निकायों का एक 5 साल का पूरा प्लान तैयार किया जाए. इसी सिलसिले में आज सागर, खुरई नगर पालिका, बांदरी और मालथौन नगर परिषद की विकास की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुई. कैबिनेट मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी काम तेजी से होने चाहिए. इसके लिए सागर कलेक्टर इसकी खुद मानिटरिंग कर रहे हैं.