सागर। एक मानसिक रुप से विक्षिप्त युवक ट्रेन के ऊपर चढ़ गया, जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग मौके पर इकठ्ठे हो गए. मामला सागर के नरयावली रेलवे स्टेशन की बताया जा रहा है. जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में युवक लोगों के बोलने के बाद भी ट्रेन से नीचे उरतने को राजी नहीं हो रहा है. जिसके बाद युवक को एक व्यक्ति नीचे उतारने में सफल रहा.
जैसे ही बीना- सागर पैसेंजर ट्रेन पहुंची वहां मौजूद एक युवक ट्रेन के इंजन पर चढ़ गया. गार्ड और लोगों की लाख समझाइश के बाद भी युवक ट्रेन के इंजन से उतरने को तैयार नहीं हो रहा था. काफी देर की मशक्कत के बाद किसी तरह युवक को ट्रेन के इंजन से नीचे उतारा जा सका.
बताया जा रहा है कि युवक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.