ETV Bharat / state

Justice for Radhika ओडिशा में MP की बेटी की मौत, रंग लाई मुहिम SIT गठित, पुरी बीच पर अंडरगामेंट्स में मिली थी लाश - ओडिशा पुलिस ने एसआईटी का गठन किया

सागर जिले की राधिका कुशवाहा की मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है. राधिका की मौत Jagannath Puri yatra के दौरान हो गई थी. यह मामला इतना बढ़ गया था कि Chief Minister Shivraj Singh को संज्ञान लेना पड़ा था. उन्होंने इस मामले की गंभीरता से जांच करते हुए आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए थे. जिसके बाद ओडिशा और सागर पुलिस बराबर एक-दूसरे से संपर्क करके मामले की तह जाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं सागर में इसको लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया जा रहा है. (Justice for radhika campaign paid off)

sagar Justice for radhika
रंग लाई राधिका के लिए न्याय की मुहिम
author img

By

Published : Nov 30, 2022, 1:02 PM IST

Updated : Nov 30, 2022, 4:57 PM IST

सागर। जिले के आगासोद थाना क्षेत्र की एक युवती अपने परिजनों के साथ जगन्नाथ पुरी घूमने गई थी. परिजन जिस होटल में ठहरे हुए थे वहां से 23 नवंबर को युवती गायब हो गई. 26 नवंबर को उसका शव पुरी के बीच पर पाया गया. युवती के शव पर सिर्फ अंडरगारमेंट्स ही थे. युवती के परिजनों ने रेप के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए स्थानीय पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई. युवती की संदिग्ध हालत में हुई मौत और उसकी मौत के खुलासे और न्याय दिलाने के लिए सागर और एमपी में पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए मुहिम चलाई गई. इन परिस्थितियों को देखते हुए Chief Minister Shivraj Singh ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को कारर्वाई के निर्देश दिए हैं. इस मामले में मध्यप्रदेश के DGP सुधीर सक्सेना ने Odisha DGP से बात की. एसपी सागर तरुण नायक ने भी ओडिशा पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा है. जिसके बाद ओडिशा पुलिस ने एमपी पुलिस को जानकारी दी है कि राधिका की मौत की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है.

राधिका के लिए न्याय की मुहिम रंग लाई एसआईटी का गठन

क्या है मामलाः दरअसल सागर जिले के आगासौद थाना क्षेत्र के प्रहलाद कुशवाहा ने 23 नवंबर 2022 की सुबह उनकी बेटी (18 साल) होटल शांति पैलेस सीटी रोड पुरी से कहीं गायब हो जाने की सूचना दी गई थी. 26 नवंबर 2022 को युवती का शव पेंटाकाटा मरीन पुलिस स्टेशन, पुरी (ओडिशा) में पाया गया था. जिस पर 26 नवंबर 2022 को केस दर्ज किया गया और शुरू में पेंटाकाटा मरीन पुलिस स्टेशन के एएसआई पीके गोछी ने मामले की जांच की थी. इसके बाद पेंटाकटा मरीन पीएस के प्रभारी निरीक्षक बामदेव नंदा ने मामले की जांच की और जिला scientific team की मौजूदगी में मृतक के शव का परीक्षण किया. शव का पीएम डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया. डॉक्टरों के मुताबिक युवती की मौत पानी में डूबने और सांस रुकने से हुई बताया गया. संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश को देखते हुए युवती के लापता होने के मामले में होटल शांति पैलेस व आसपास के cctv footage कब्जे में ले लिए हैं. (Radhika body was found on beach odisha)

Anuppur Body Drowning 3 दिन से लापता नाबालिग की मौत, नदी में तैरता दिखा शव

जांच के लिए स्पेशल टीम का गठनः ओडिशा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सागर को पत्र लिखकर बताया गया है कि मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. जिसमें केसी मुंड, ओपीएस, एसडीपीओ, सदर और श्रीमती मनोब्रत सतपथी, ओपीएस, डीएसपी, शामिल हैं. IUCAW, पुरी ईओ इंस्पेक्टर बामदेव नंदा, पेंटाकाटा मरीन पीएस के प्रभारी निरीक्षक का मार्गदर्शन करेंगे. पीसी प्रधान, ओपीएस (आई), अतिरिक्त एसपी (आईयूसीएडब्ल्यू), पुरी को मामले की निगरानी करने और जांच के उद्देश्य के लिए ईओ को निर्देशित करने का निर्देश दिया गया है. यूडी मामले में आगे की पूछताछ जारी है. युवती का शव ईओ, इंस्पेक्टर बामदेव नंदा, आईआईसी, पेंटाकाटा मरीन पीएस, एसडीपीओ, सदर और सहायक कलेक्टर, पुरी की उपस्थिति में उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है. उसका अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा किया जा चुका है. परिजनों ने किसी पर संदेह व्यक्त नहीं किया है. पुलिस अधीक्षक सागर खुद इस पूरे प्रकरण की निगरानी कर रहे हैं. (orissa Police constituted sit)

सागर। जिले के आगासोद थाना क्षेत्र की एक युवती अपने परिजनों के साथ जगन्नाथ पुरी घूमने गई थी. परिजन जिस होटल में ठहरे हुए थे वहां से 23 नवंबर को युवती गायब हो गई. 26 नवंबर को उसका शव पुरी के बीच पर पाया गया. युवती के शव पर सिर्फ अंडरगारमेंट्स ही थे. युवती के परिजनों ने रेप के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताते हुए स्थानीय पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई. युवती की संदिग्ध हालत में हुई मौत और उसकी मौत के खुलासे और न्याय दिलाने के लिए सागर और एमपी में पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए मुहिम चलाई गई. इन परिस्थितियों को देखते हुए Chief Minister Shivraj Singh ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को कारर्वाई के निर्देश दिए हैं. इस मामले में मध्यप्रदेश के DGP सुधीर सक्सेना ने Odisha DGP से बात की. एसपी सागर तरुण नायक ने भी ओडिशा पुलिस को पत्र लिखकर कार्रवाई करने को कहा है. जिसके बाद ओडिशा पुलिस ने एमपी पुलिस को जानकारी दी है कि राधिका की मौत की जांच के लिए एसआईटी गठित की गई है.

राधिका के लिए न्याय की मुहिम रंग लाई एसआईटी का गठन

क्या है मामलाः दरअसल सागर जिले के आगासौद थाना क्षेत्र के प्रहलाद कुशवाहा ने 23 नवंबर 2022 की सुबह उनकी बेटी (18 साल) होटल शांति पैलेस सीटी रोड पुरी से कहीं गायब हो जाने की सूचना दी गई थी. 26 नवंबर 2022 को युवती का शव पेंटाकाटा मरीन पुलिस स्टेशन, पुरी (ओडिशा) में पाया गया था. जिस पर 26 नवंबर 2022 को केस दर्ज किया गया और शुरू में पेंटाकाटा मरीन पुलिस स्टेशन के एएसआई पीके गोछी ने मामले की जांच की थी. इसके बाद पेंटाकटा मरीन पीएस के प्रभारी निरीक्षक बामदेव नंदा ने मामले की जांच की और जिला scientific team की मौजूदगी में मृतक के शव का परीक्षण किया. शव का पीएम डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया. डॉक्टरों के मुताबिक युवती की मौत पानी में डूबने और सांस रुकने से हुई बताया गया. संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश को देखते हुए युवती के लापता होने के मामले में होटल शांति पैलेस व आसपास के cctv footage कब्जे में ले लिए हैं. (Radhika body was found on beach odisha)

Anuppur Body Drowning 3 दिन से लापता नाबालिग की मौत, नदी में तैरता दिखा शव

जांच के लिए स्पेशल टीम का गठनः ओडिशा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक सागर को पत्र लिखकर बताया गया है कि मामले की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. जिसमें केसी मुंड, ओपीएस, एसडीपीओ, सदर और श्रीमती मनोब्रत सतपथी, ओपीएस, डीएसपी, शामिल हैं. IUCAW, पुरी ईओ इंस्पेक्टर बामदेव नंदा, पेंटाकाटा मरीन पीएस के प्रभारी निरीक्षक का मार्गदर्शन करेंगे. पीसी प्रधान, ओपीएस (आई), अतिरिक्त एसपी (आईयूसीएडब्ल्यू), पुरी को मामले की निगरानी करने और जांच के उद्देश्य के लिए ईओ को निर्देशित करने का निर्देश दिया गया है. यूडी मामले में आगे की पूछताछ जारी है. युवती का शव ईओ, इंस्पेक्टर बामदेव नंदा, आईआईसी, पेंटाकाटा मरीन पीएस, एसडीपीओ, सदर और सहायक कलेक्टर, पुरी की उपस्थिति में उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया है. उसका अंतिम संस्कार परिजनों द्वारा किया जा चुका है. परिजनों ने किसी पर संदेह व्यक्त नहीं किया है. पुलिस अधीक्षक सागर खुद इस पूरे प्रकरण की निगरानी कर रहे हैं. (orissa Police constituted sit)

Last Updated : Nov 30, 2022, 4:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.