ETV Bharat / state

आंगनबाड़ी केंद्र से बेची गईं पोषण आहार की 62 बोरियां, तीन लोगों पर FIR दर्ज

author img

By

Published : Aug 27, 2019, 1:45 PM IST

बीते दिनों आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों के पोषण आहार की 62 बोरियों एक डेरी संचालक को बेची गई थी. जिसके बाद तीनों लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है.

आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों के पोषण आहार को बेचने वालों के खिलाफ FIR दर्ज

सागर। बीते दिनों आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों के पोषण आहार के 62 बोरियों को आंगनबाड़ी परियोजना कार्यालय के गोदाम प्रभारी प्रहलाद रघुवंशी एवं मालखेड़ी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संध्या खरे के द्वारा डेरी संचालक सुशील उर्फ पप्पी बुधौलिया को बेची गयी थी. जिसके बाद परियोजना अधिकारी शशिकांता नायक एवं कांग्रेसी नेताओं ने मामले की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सागर को भेजी थी. जिसके चलते अधिकारी ने बीना पहुंचकर मामले की जांच कि जिसके बाद तीनों लोगों पर FIR दर्ज किया गया हैं.

आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों के पोषण आहार को बेचने वालों के खिलाफ FIR दर्ज

परियोजना कार्यालय बीना में पदस्थ गोदाम प्रभारी प्रहलाद रघुवंशी , डेरी संचालक पप्पी बुधौलिया एवं आगंनबाड़ी कार्यकर्ता संध्या खरे के खिलाफ पुलिस ने धारा 409/ 411 के तहत सरकारी सामग्री चोरी से बेचने व खरीदने का मामला दर्ज कर लिया हैं.

सागर। बीते दिनों आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों के पोषण आहार के 62 बोरियों को आंगनबाड़ी परियोजना कार्यालय के गोदाम प्रभारी प्रहलाद रघुवंशी एवं मालखेड़ी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संध्या खरे के द्वारा डेरी संचालक सुशील उर्फ पप्पी बुधौलिया को बेची गयी थी. जिसके बाद परियोजना अधिकारी शशिकांता नायक एवं कांग्रेसी नेताओं ने मामले की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सागर को भेजी थी. जिसके चलते अधिकारी ने बीना पहुंचकर मामले की जांच कि जिसके बाद तीनों लोगों पर FIR दर्ज किया गया हैं.

आंगनबाड़ी केंद्र से बच्चों के पोषण आहार को बेचने वालों के खिलाफ FIR दर्ज

परियोजना कार्यालय बीना में पदस्थ गोदाम प्रभारी प्रहलाद रघुवंशी , डेरी संचालक पप्पी बुधौलिया एवं आगंनबाड़ी कार्यकर्ता संध्या खरे के खिलाफ पुलिस ने धारा 409/ 411 के तहत सरकारी सामग्री चोरी से बेचने व खरीदने का मामला दर्ज कर लिया हैं.

Intro:बीते दिनों आंगनबड़ी केंद्र से बच्चो का पोषण आहार बिकने के लिए एक दूध डेरी पेर भेजा गया । पुलिस द्वारा पोषण आहार बरामद करने के बाद कालाबाजारी मे सनलिप्त तीन लोगों के विरूद्ध FIR दर्ज की गई है ।Body:बच्चो के पोषण आहार की 62 बारी आगंनबाड़ी परियोजना कार्यालय के गोदाम प्रभारी प्रहलाद रघुवंशी एवं मालखेड़ी की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संध्या खरे द्वारा डेरी संचालक सुशील उर्फ पप्पी बुधौलिया को बेचा गया था । परियोजना अधिकारी शशिकांता नायक एवं कांग्रेसी नेताओ ने मामले की जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सागर को भेजी जिस पर उनके द्वारा बीना आकर जांच के बाद आरोपी तीनो लोगो पर FIR दर्ज कराई ।Conclusion:परियोजना कार्यालय बीना में पदस्त गोदाम प्रभारी पप्रहलाद रघुवंशी , डेरी संचालक पप्पी बुधौलिया एवं आगंनबाड़ी कार्यकर्ता संध्या खरे के विरूद्ध पुलिस ने धारा 409/ 411 सरकारी सामग्री चोरी से बेचने व खरीदने का मामला दर्ज कर लिया है ।
बाईट - ध्रुव सिंह चौहान SDOP बीना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.