बैंकाक : इन दिनों इंटरनेट पर एक दरियाई घोड़े के बच्चे की वीडियो तेजी वायरल हो रही है. उसे लोग सोशल मीडिया स्टार कहकर भी बुला रहे हैं. इंटरनेट पर वायरल इस फीमेल बेबी हिप्पो का नाम मूडेंग है, जो थाइलैंड की एक चिड़ियाघर में अपनी मां के साथ रहती है.
इतना ही नहीं मूडेंग को थाईलैंड के खाओ खियो ओपन जू Khao Kheow Open Zoo में रखा गया है, जहां उसे देखने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में पर्यटक आ रहे हैं. इसी वजह से चिड़ियाघर प्रशासन ने बेबी हिप्पो मूडेंग मूडेंग को हाई सिक्योरिटी में रखने का निर्णय किया, क्योंकि कुछ पर्यटकों द्वारा उसकी सुरक्षा को लेकर खतरा पैदा हो गया था.
दो महीने की बेबी हिप्पो को अपने सोशल मीडिया स्टार होने की कीमत चुकानी पड़ रही है. मूडेंग के दुनिया भर में लाखों फैंस हैं. वहीं सेलिब्रिटी बेबी हिप्पो को कुछ फैंस की वजह से उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कुछ लोगों के द्वारा उसका ध्यान आकर्षित करने के लिए उस पर सामान फेंका जाता है जिसकी वजह से उसे चोट भी लग जाती है.
moodeng adorable hippo #หมูเด้ง #khaokheowzoo pic.twitter.com/dwjNI0CZ7E
— สวนสัตว์เปิดเขาเขียว Khao Kheow Open Zoo (@kkopzoo) September 21, 2024
इस बारे में चिड़ियाघर संचालक अथापोन नुंडी ने द गार्जियन से कहा कि जिस क्षण मैंने मूडेंग का जन्म देखा, मैंने उसे फेमस बनाने का ठान लिया था. हालांकि मैंने कभी नहीं सोचा था कि वो दुनिया में लोकप्रिय हो जाएगी. फिलहाल सोशल मीडिया पर बेबी हिप्पो के लाखों में व्यूज हैं. वहीं मूडेंग के जन्म के बाद चिड़ियाघर में पर्यटकों की संख्या दोगुनी हो गई है.
ये भी पढ़ें- दुनिया में सबसे तेज स्पीड से भागता है यह सांप, देखकर जानवर पकड़ लेते हैं दूसरा रास्ता