ETV Bharat / state

पिता ने उकसाया तो बेटा बन गया क्रिमिनल, राजगढ़ में पत्रकार के मर्डर का खुलासा - Rajgarh journalist murder case - RAJGARH JOURNALIST MURDER CASE

राजगढ़ जिले के सारंगपुर में हुई स्थानीय पत्रकार सलमान की हत्या के आरोप में पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक ये हत्या पुरानी रंजिश के चलते की गई है. पुलिस ने पुरानी रंजिश के बारे में भी जानकारी दी है.

RAJGARH JOURNALIST MURDER CASE
राजगढ़ में इस वजह से की गई थी पत्रकार सलमान की हत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 22, 2024, 6:37 PM IST

राजगढ़: सारंगपुर नगर में 17 सितंबर की रात को करीब 9 बजे के लगभग अपने बेटे के साथ अस्पताल रोड पर खड़े हुए स्थानीय पत्रकार सलमान की अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए थे. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. फिर शनिवार को पुलिस ने पत्रकार की हत्या के आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और सोमवार तक के लिए पुलिस रिमांड में लिया है.

पुरानी रंजिश के चलते की पत्रकार की हत्या का आरोप

एसडीओपी अरविंद सिंह ने बताया, ''यह पूरा घटनाक्रम पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है. शाहरुख सहित दो लोगों ने कुछ वर्ष पहले सलमान के भाई अजीम के साथ मारपीट की थी. इस मारपीट में अजीम घायल हो गया था, जिस पर सलमान ने संबंधित लोगों के विरुद्ध सारंगपुर थाने में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया था. तभी से ये आपसी रंजिश चली आ रही थी और इसी के परिणामस्वरूप आरोपियों ने फरवरी माह 2023 में सलमान पर जानलेवा हमला भी किया था.''

राजगढ़ में इस वजह से की गई थी पत्रकार सलमान की हत्या (ETV Bharat)

पिता ने बेटे से कराई हत्या
आरोप है कि, हमले में मुख्य आरोपी सलामत शाह था. हमले के आरोप में सलामत शाह जेल में बंद है. पुलिस ने जानकारी दी कि पिता सलामत से मिलने जब बेटा सरफराज जाता था तो पिता सलामत शाह बेटे सरफराज को बेटा होने का फर्ज निभाकर बदला लेने को बोलता था. जिसके चलते बेटे सरफराज ने इस घटना को अंजाम दिया. जानलेवा हमले वाले मामले में जेल में बंद लोगों की जमानत अर्जी पर सलमान लगातार आपत्ति कर रहा था.

ये भी पढ़ें:

राजगढ़ में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने किए दना-दन फायर

महिला ने पति को भेजा मंदिर, वापस लौट पति ने देखा ऐसा मंजर कि पैरों तले खिसक गई जमीन

जेल में बंद आरोपियों ने बनाई सलमान के हत्या की प्लानिंग

पुलिस ने बताया कि, जेल में बंद आरोपियों ने जेल के बाहर मौजूद अपने साथियों के साथ मिलकर सलमान की हत्या करने की योजना बनाई. इसके बाद 17 सितंबर की रात 9 बजे के लगभग सलमान का बाइक से पीछा करते हुए आरोपी सरफराज, शाहनवाज और शफीक ने योजनाबद्ध तरीके से गोली मारकर सलमान की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. स्थानीय पत्रकार की हत्या का मामला देखते ही देखते नेशनल लेवल का मुद्दा बन गया और पुलिस पुरजोर तरीके से उक्त हत्याकांड का खुलासा करने में जुट गई.

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने उस रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज के लगभग 200 घंटे के वीडियोज को बारीकी से जांच की और संदेह होने पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा भी कर दिया. वहीं मामले में सारंगपुर थाना प्रभारी आकांक्षा ने बताया कि ''स्थानीय पत्रकार सलमान की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए सोमवार तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.''

राजगढ़: सारंगपुर नगर में 17 सितंबर की रात को करीब 9 बजे के लगभग अपने बेटे के साथ अस्पताल रोड पर खड़े हुए स्थानीय पत्रकार सलमान की अज्ञात नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए थे. जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी थी. फिर शनिवार को पुलिस ने पत्रकार की हत्या के आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और सोमवार तक के लिए पुलिस रिमांड में लिया है.

पुरानी रंजिश के चलते की पत्रकार की हत्या का आरोप

एसडीओपी अरविंद सिंह ने बताया, ''यह पूरा घटनाक्रम पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ है. शाहरुख सहित दो लोगों ने कुछ वर्ष पहले सलमान के भाई अजीम के साथ मारपीट की थी. इस मारपीट में अजीम घायल हो गया था, जिस पर सलमान ने संबंधित लोगों के विरुद्ध सारंगपुर थाने में विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया था. तभी से ये आपसी रंजिश चली आ रही थी और इसी के परिणामस्वरूप आरोपियों ने फरवरी माह 2023 में सलमान पर जानलेवा हमला भी किया था.''

राजगढ़ में इस वजह से की गई थी पत्रकार सलमान की हत्या (ETV Bharat)

पिता ने बेटे से कराई हत्या
आरोप है कि, हमले में मुख्य आरोपी सलामत शाह था. हमले के आरोप में सलामत शाह जेल में बंद है. पुलिस ने जानकारी दी कि पिता सलामत से मिलने जब बेटा सरफराज जाता था तो पिता सलामत शाह बेटे सरफराज को बेटा होने का फर्ज निभाकर बदला लेने को बोलता था. जिसके चलते बेटे सरफराज ने इस घटना को अंजाम दिया. जानलेवा हमले वाले मामले में जेल में बंद लोगों की जमानत अर्जी पर सलमान लगातार आपत्ति कर रहा था.

ये भी पढ़ें:

राजगढ़ में पत्रकार की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार हमलावरों ने किए दना-दन फायर

महिला ने पति को भेजा मंदिर, वापस लौट पति ने देखा ऐसा मंजर कि पैरों तले खिसक गई जमीन

जेल में बंद आरोपियों ने बनाई सलमान के हत्या की प्लानिंग

पुलिस ने बताया कि, जेल में बंद आरोपियों ने जेल के बाहर मौजूद अपने साथियों के साथ मिलकर सलमान की हत्या करने की योजना बनाई. इसके बाद 17 सितंबर की रात 9 बजे के लगभग सलमान का बाइक से पीछा करते हुए आरोपी सरफराज, शाहनवाज और शफीक ने योजनाबद्ध तरीके से गोली मारकर सलमान की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. स्थानीय पत्रकार की हत्या का मामला देखते ही देखते नेशनल लेवल का मुद्दा बन गया और पुलिस पुरजोर तरीके से उक्त हत्याकांड का खुलासा करने में जुट गई.

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने उस रास्ते में लगे सीसीटीवी फुटेज के लगभग 200 घंटे के वीडियोज को बारीकी से जांच की और संदेह होने पर 3 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामले का खुलासा भी कर दिया. वहीं मामले में सारंगपुर थाना प्रभारी आकांक्षा ने बताया कि ''स्थानीय पत्रकार सलमान की हत्या के मामले में गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए सोमवार तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.