ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड, विश्व क्रिकेट में ऐतिहासिक उपलब्धि की हासिल - Rohit Sharma Record - ROHIT SHARMA RECORD

Rohit Sharma Record: भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इसके साथ ही रोहित शर्मा के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. पढ़िए पूरी खबर..

Rohit Sharma breaks sachin tendulkar Record
रोहित शर्मा ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड (IANS PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Sep 22, 2024, 6:04 PM IST

नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 280 रनों से जीत हासिल की. भारत की जीत में अश्विन, जड़ेजा, शुबमन गिल और ऋषभ पंत ने भी अहम भूमिका निभाई. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी में तो चमत्कार नहीं कर पाए हैं, लेकिन उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

रोहित ने सचिन को पीछे छोड़ा
एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में रोहित ने 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है. रिकी पोंटिंग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं. पोंटिंग 377 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने में शामिल रहे हैं. वहीं, जयवर्धने ने 336 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत का स्वाद चखा है. कोहली ने 322 और रोहित ने 308 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते हैं. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में एक खिलाड़ी के तौर पर 307 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते थे.

सर्वाधिक जीते गए मैचों का हिस्सा रहे खिलाड़ी

377 : रिकी पोंटिंग

336 : महेला जयवर्धने

322 : विराट कोहली*

308 : रोहित शर्मा*

307: सचिन तेंदुलकर

अश्निन बने मैन ऑफ द मैच
इस दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है. जीत के लिए 515 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की दूसरी पारी 234 रन पर समाप्त हुई. बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने सर्वाधिक 82 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने छह और रवींद्र जड़ेजा ने तीन विकेट लिए. सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा.

ये खबर भी पढ़ें : इन भारतीय खिलाड़ियों ने 2 खेलों में आजमाया हाथ, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल समेत ये बड़े नाम लिस्ट में शामिल

नई दिल्ली: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने 280 रनों से जीत हासिल की. भारत की जीत में अश्विन, जड़ेजा, शुबमन गिल और ऋषभ पंत ने भी अहम भूमिका निभाई. वहीं, कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी में तो चमत्कार नहीं कर पाए हैं, लेकिन उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया.

रोहित ने सचिन को पीछे छोड़ा
एक खिलाड़ी के तौर पर रोहित अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में रोहित ने 'क्रिकेट के भगवान' सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है. रिकी पोंटिंग अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले खिलाड़ी हैं. पोंटिंग 377 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने में शामिल रहे हैं. वहीं, जयवर्धने ने 336 अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत का स्वाद चखा है. कोहली ने 322 और रोहित ने 308 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते हैं. इसके अलावा सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में एक खिलाड़ी के तौर पर 307 अंतरराष्ट्रीय मैच जीते थे.

सर्वाधिक जीते गए मैचों का हिस्सा रहे खिलाड़ी

377 : रिकी पोंटिंग

336 : महेला जयवर्धने

322 : विराट कोहली*

308 : रोहित शर्मा*

307: सचिन तेंदुलकर

अश्निन बने मैन ऑफ द मैच
इस दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश को 280 रनों से हराकर 1-0 की बढ़त बना ली है. जीत के लिए 515 रन का पीछा करते हुए बांग्लादेश की दूसरी पारी 234 रन पर समाप्त हुई. बांग्लादेश की ओर से कप्तान नजमुल हसन शान्तो ने सर्वाधिक 82 रनों का योगदान दिया. भारत की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने छह और रवींद्र जड़ेजा ने तीन विकेट लिए. सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा.

ये खबर भी पढ़ें : इन भारतीय खिलाड़ियों ने 2 खेलों में आजमाया हाथ, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल समेत ये बड़े नाम लिस्ट में शामिल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.