सागर। जिले में एनसीसी के 7 वीं गर्ल्स बटालियन की छात्राओं को तीन साल पूरे करने पर सी सर्टिफिकेट का वितरण किया गया. इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल मौजूद रहीं. कार्यक्रम में छात्राओं को प्रमाण पत्र देने के साथ ही सागर की महिला कलेक्टर ने अपनी एनसीसी कैंप की यादें भी छात्राओं के साथ साझा की.
सागर कलेक्टर प्रीति मैथिल ने बताया कि उस वक्त परिजन नेशनल कैडेट कोर यानी की एनसीसी के लिए ज्यादा जागरूक नहीं थे इसलिए युवतियों को एनसीसी में भर्ती कराने के लिए शिक्षक शिक्षिकाएं घर-घर जाकर उनके परिजनों को इसके बारे में समझाते थे. उन्होंने कहा कि आज के दौर में लड़कियों में इसके प्रति रुझान बढ़ा है. एनसीसी जहां एक तरफ अनुशासन में रहना सिखाती है वहीं देश और समाज के लिए एनसीसी के जवान हमेशा एक कदम आगे रहते हैं.