सागर। जिले में शुक्रवार 8 बजे से कोरोना कर्फ्यू के ऐलान के बाद कोरोना कर्फ्यू लागू कर दिया गया. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया.
कोरोना कर्फ्यू के चलते बाजारों में बढ़ी भीड़
कोरोना कर्फ्यू से पहले दिन भर बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिली. जरूरत का सामान लेने के लिए लोग सुबह से ही बाजारों में भीड़ लगाए हुए थे, जिसके कारण कई जगह ट्रैफिक जाम भी लगा.
इंदौर: लॉकडाउन से पहले खरीदारी, बाजारों में उमड़ी भीड़
हरी सब्जियों के दामों में हुआ इजाफा
इनता ही नहीं कोरोना कर्फ्यू के कारण रोजाना उपयोग में आने वाली सब्जियों के दाम बढ़ते हुए नजर आए. हरी सब्जियों के दाम 20 रूपए तक बढ़ गए हैं. हालांकि, कोरोना कर्फ्यू में सब्जी के ठेले और दुकानों के लिए छूट दी गई है, लेकिन बाजार में उमड़ रही भीड़ के कारण हरी सब्जियों के दाम में उछाल आया है. लोग प्रशासन की सख्ती के डर से जरूरत का सामान खरीदने के लिए बाजारों में इकट्ठा हुए.