सागर। सागर से लोकसभा सांसद लक्ष्मीनारायण यादव इन दिनों सब को ये बताते नज़र आ रहे हैं कि उनकी उम्र अभी सिर्फ 74 साल है, यादव का कहना है कि पार्टी के 75 साल वाले नियम के तहत जिन सांसदों के टिकट काटे जा रहे हैं वो इस दायरे में नहीं आते हैं, ईटीवी भारत के संवाददाता को भी उन्होंने अपनी मार्कशीट दिखाकर अपनी उम्र 74 साल बताई.
सांसद लक्ष्मीनारायण यादव ने अपनी मार्कशीट दिखाते हुए कहा कि वे अभी 74 साल के हैं, इसलिए बीजेपी के 75 पार के फार्मूले को क्रॉस नहीं करते. इस नाते वे पार्टी से दूसरी बार सागर लोकसभा की टिकट की दावेदारी कर रहे है. हालांकि बीजेपी के 75 पार रिटायरमेंट के फॉर्मूले को उन्होंने जायज बताया.
सांसद यादव ने कहा कि 10 करोड़ सदस्यों वाली पार्टी में नेतृत्व क्षमता रखने वाले बहुत से नेता है जिन्हें मौका मिलना चाहिए, लेकिन 74 साल के होने के बाद वे खुद को एक सशक्त दावेदार बता रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि जब सांसद महोदय से उनकी उपलब्धियों के बारे में पूछा गया तो उनके पसीने छूट गए. कह सकते हैं कि वे अपनी कोई भी उपलब्धि गिनाने में नाकाम साबित हुए. उन्होंने दावा किया कि अगर पार्टी उन्हें दोबारा मौका देती है और वह जीत हासिल कर सागर के ग्रामीण क्षेत्रों में डेयरी उत्पाद जैसे अन्य रोजगार पैदा करेंगे.