सागर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शनिवार को भोपाल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के लिए हरी झंडी दिखाई गई थी, भोपाल से रवाना होने के बाद जब यह ट्रेन सागर जिले के बीना में रेलवे जंक्शन पर पहुंची, तो बीना के लोगों ने वंदे भारत एक्सप्रेस का जोरदार स्वागत किया. खासकर भाजपा के जनप्रतिनिधि और नेताओं ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर वंदे भारत एक्सप्रेस की आगवानी की और ढोल-नगाड़ों के साथ वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत किया गया. हालांकि खास बात ये है कि बीना में वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज नहीं रखा गया है. लोगों का कहना है कि "बीना जंक्शन बुंदेलखंड का अति महत्वपूर्ण जंक्शन है और दिल्ली से कनेक्टिविटी के लिए अगर बीना में स्टॉपेज होता, तो बहुत अच्छा होता. हालांकि लोगों ने उम्मीद जताई है कि भविष्य में बीना में वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज होगा."
वंदे भारत एक्सप्रेस का बीना में जोरदार स्वागत: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से स्वदेशी सेमी हाइस्पीड ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर दिल्ली के लिए रवाना किया था, इस दौरान जब वंदे भारत एक्सप्रेस सागर के बीना जंक्शन पर पहुंची तो सैकड़ों लोग इसके स्वागत के लिए खड़े थे, इसके बाद सिर्फ पहले दिन की वजह से ट्रेन को बीना पर भी रोका गया. बीना विधायक महेश राय और भाजपा के सागर जिलाध्यक्ष गौरव सीरोठिया सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने बीना स्टेशन पहुंचकर वंदे भारत एक्सप्रेस का स्वागत किया. इसके अलावा स्वागत करने पहुंचे बच्चे और महिलाओं ने हाथों में तिरंगा लिए भारत माता की जयकारे के नारे लगाए. इतनी ही नहीं ट्रेन के पहुंचने पर लोगों ने ट्रेन में सवार लोगों का स्वागत किया और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के साथ सैल्फी ली.
READ MORE: |
स्वागत के बाद भी लोगों को मलाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाने के बाद एक अप्रैल से रानी कमलापति स्टेशन भोपाल से दिल्ली तक के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत हो गई है, जो बीना से होकर गुजरेगी. पहले दिन बीना में लोगों ने वंदे भारत एक्सप्रेस का जोरदार स्वागत किया, लेकिन वंदे भारत एक्सप्रेस रवाना होते समय लोगों के मन में एक ही मलाल था कि वंदे भारत एक्सप्रेस का स्टॉपेज बीना क्यों नहीं दिया गया. बुंदेलखंड इलाके में बीना रेलवे का सबसे बड़ा जंक्शन है और देश के बड़े शहरों से बुंदेलखंड को जोड़ने में बीना का अहम रोल है. लोगों का कहना था कि "वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी अत्याधुनिक ट्रेन गढ अगर बीना रूकती, तो बुंदेलखंड के लोगों को बहुत फायदा होता और दिल्ली का सफर और भी आसान हो जाता. हालांकि आज नहीं तो कल वंदे भारत एक्सप्रेस का बीना में स्थापित जरूर होगा."