सागर। इरादे नेक हों और हौसले बुलंद, तो हजारों किलोमीटर की दूरी भी आसानी से पार की जा सकती है. ऐसी ही कोशिश इन दिनों महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के 22 साल के युवक सुनील थोरात कर रहे हैं. सुनील थोरात करीब 11 हजार किलोमीटर की भारत यात्रा पर साइकिल से निकले हैं. उनकी यह यात्रा देश के विश्व धरोहर और ऐतिहासिक इमारतों के संरक्षण के लिए समर्पित है. अपनी यात्रा का करीब आधा पड़ाव पार कर चुके सुनील सागर होते हुए विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो की तरफ रवाना हो गए हैं. महाराष्ट्र के औरंगाबाद के रहने वाले 22 साल के सुनील साइकिल से भारत यात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा को उन्होंने पुलिसकर्मियों के लिए भी समर्पित किया है. 74 दिन से चल रही यात्रा में अब तक सुनील करीब 6 राज्यों के कई ऐतिहासिक स्थानों का भ्रमण कर चुके हैं.
- नागपुर होते हुए पहुंचे सागर
सुनील छोरा अपनी 11 हजार किमी की यात्रा में करीब 5240 किमी की यात्रा कर नागपुर से सागर पहुंचे हैं. सागर में एक दिन रूकने के बाद वो विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो के लिए रवाना हो चुके हैं. महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कई दार्शनिक स्थलों का उन्होने भ्रमण पूरा कर लिया है. जिनमें बीजापुर, हंपी, केरल, सबरीमाला मंदिर, तिरुअनंतपुरम, रामेश्वरम, बेंगलुरु और महबूबनगर जैसे स्थान शामिल हैं.
- किसान परिवार से जुड़े सुनील ने की है पत्रकारिता की पढ़ाई
सुनील औरंगाबाद के रहने वाले हैं और उनके पिता पेशे से किसान हैं. सुनील ने पत्रकारिता की पढ़ाई की है. सागर से खजुराहो रवाना होने के बाद सुनील आगरा पहुंचेंगे और वहां से दिल्ली होते हुए लेह लद्दाख और कश्मीर तक जाएंगे. इसके बाद सुनील पंजाब, राजस्थान और गुजरात होते हुए महाराष्ट्र में प्रवेश कर औरंगाबाद पहुंचेंगे. अप्रैल माह में सुनील की यह साइकिल यात्रा समाप्त होने की उम्मीद है.